Hanuman Jayanti Katha 5 interesting story and Shubhkamna Sandesh (sms)
Hanuman Jayanti श्री हनुमान जी का जन्म जिसको सभी बहुत हर्ष उल्लास से मनाते हैं. Pawan Putra Hanuman ji ने इस पृथ्वी पर अनेकों चमत्कार दिखाएं. Rudra Avatar Hanuman ji परम शक्तिशाली और चिरंजीवी है. वह कलियुग के अंत तक सभी मानव जाति का कल्याण करते रहेगे. आइए जानते हैं 5 interesting story और Shubhkamna Sandesh (SMS) 1. Hanuman Jayanti Shubhkamna Sandesh (sms) हनुमान जी अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न होते हैं. और उनके सारे कष्टों को हर लेते हैं. श्री हनुमान जी की जन्मदिन की कई कथाएं हैं, जिन्हें सब Rudra Avatar Hanuman कहते हैं. इन्हें Pawan पुत्र हनुमान भी कहा जाता है. यह हनुमान पवन देव के पुत्र हैं. अंजनी पुत्र हनुमान जो अद्भुत शक्तियों से सुसज्जित है. "कष्ट मिटे मिटे सब पीरा जपत रहो हनुमत बलबीरा"