Ram navmi Bhagwan Ram Janam Divas quotes and shubhkamnaye in hindi

Ram Navami ki hardik shubhkamnaye Bhagwan Ram Janm Divas. Shri Ram Chandra ji ne बुराइयों का नाश करने के लिए और अच्छाइयों पर Vijay दिलाने के लिए Shri Ram Avtar me janma liya. समाज में फैले हुए पाप को नष्ट करने के लिए उन्होंने भगवान विष्णु के सातवां अवतार के रूप में जन्म लिया. हम आपको Quotes and Shubhkamnay शुभकामनाएं और SMS के बारे में बता रहे हैं. Ram Navami की बधाई आप अपने दोस्तों को दे सकते हैं.

ram
Ram navmi
इसके साथ ही आप Shree Ramchandra जी के बारे में भी Kuch Baatein जान पाएंगे. जो हमें Life में कुछ सीखने के लिए Motivate करती हैं. जो आपके Gyan को और भी बढ़ाएंगे और आपको कई बातों से अवगत कराएंगे.



5 Lines On Ram Navami राम नौवीं पर 5 लाइनें


1. "Bhagwan Ram" मर्यादा पुरुषोत्तम थे. जिन्होंने मर्यादा में रहते हुए सभी दुष्टो का नाश किया.

2. श्रीराम ने घनिष्ठ मित्रता का संदेश दिया. उन्होंने कमजोर सुग्रीव को अपना मित्र बनाया और उनके साथ मित्रता पूर्ण रूप से निभाई.

3. "Bhagwan Ram" की शरण में जो भी आया, उन्होंने उस को आश्रय दिया और उसकी सहायता की जैसे रावण का भाई विभीषण.

4. "Bhagwan Ram" भाई प्रेम का सबसे अच्छा उदाहरण दिया. राम-लक्ष्मण, भरत-शत्रुघ्न जैसे भाई आज देखने को नहीं मिलते. उन्होंने भाई प्रेम का उदाहरण दिया. जो एक दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते थे.

5. श्री दशरथ पुत्र Shree Ram अपने माता पिता के भक्त थे. उनके एकवचन पर उन्होंने सारा राज्य त्याग करके जंगल जाना पसंद किया. ऐसा पुत्र बड़े ही भाग्यशाली मनुष्य को ही मिलते हैं.

sms, ram
quotes and shubhkamnaye

Why is Ram Navami celebrated. राम नवमी क्यों मनाई जाती है.


हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार Ram Navmi के दिन भगवान Vishnu के Ram अवतार का जन्म हुआ था. भगवान Shree Ram ka janm utsav की खुशियां मनाने के लिए Ram Navmi का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन Ram ji माता कौशल्या की कोख से दशरथ जी के घर प्रगट हुये थे. ram ji ने अनेकों राक्षसों का वध किया था. जिसमें Ravan सबसे ताकतवर राक्षस था.

Ram Navami Shubhkamnaye SMS In Hindi


1. सभी को Shaubhkamnaye Shree Ram Navmi की आज
प्रभु राम की कृपा रहे, और सबको सुख होये.
कष्ट मिटे सब पाप मिटे, राम के सब होये.

2. दशरथ घर पैदा भये कौशल्या पुत्र श्री राम.
धरती पर जब प्रगट भए, हो गए सब शुभ काम.
बोलो जय जय जय श्री Ram


3. भीड़ लगी है भारी, देखो मंदिर में आज.
कर लो दर्शन सब राम के, रामनवमी है आज.

4. स्वर्ग से पुष्प बरस रहे, जन्म लीनो श्री Ram.
सभी देवता दर्शन को तरस रहे, स्वयं हनुमान.
कर लो दर्शन राम के, रामनवमी है आज.

5. राम नाम की लूट है, जो लुटे सुख होय.
बड़े भाग्य हमारे, राम धरती पर पधारें.

6. इस रामनवमी के पावन अवसर पर
प्रभु राम धरती पर पधारें.
सभी मस्ती में झूम रहे, श्री राम इस धरती पर पधारें.

sms ram
quotes and shubhkamnaye

7.  राम नवमी के इस शुभ अवसर पर
झूम रहे हैं सब नर नारी, और झूम रही है फुलवारी.
झूम रहा यह आसमान, झूम रही है धरती प्यारी.

8. अयोध्या में खुशियां भई, दशरथ के घर जन्मे राम.
खुशियां चारों ओर फैल गई, जब जन्म लिए श्रीराम.
"सभी जनों को हमारी ओर से शुभकामनाएं.
आप सभी जोर से बोलो जय श्री राम."

9. दशरथ घर खुशियां भई, खुशी में झूमे सब लोग.
अयोध्या में दीपक जले, प्रकट भए राम किशोर.
खुशीया सब मिल बांट रहे, नाच रहे सब लोग.
सभी जनों को हमारी ओर से रामनवमी शुभकामनाएं आज

10. सबको शुभकामना, राम जन्म भयो आज.
चलो मिलकर सब मंदिर चले, दर्शन करने आज.
बड़ा पवित्र दिन है, रामनवमी का आज.


हम आशा करते हैं कि Ram Navami की Shubhkamnaye आपको पसंद आई होगी. हम चाहते हैं कि आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स पर दें. अगर हमसे किसी भी प्रकार की त्रुटियां हुई हो, तो उसके लिए हम क्षमा चाहते हैं. और आशा करते हैं कि आप हमें अच्छे अच्छे Suggestion देंगे.
धन्यवाद, आप सभी को रामनवमी की बहुत सारी शुभकामनाएं Good Wishes of Ramnavmi जय श्री राम

Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल