All World (संपूर्ण दुनिया) में Environmental & Air Pollution Effects बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए काफी सारे उपाय भी किए जा रहे हैं। पर Pollution बढ़ने की तेजी के हिसाब से यह प्रयास काफी कम है। जिसमें Different Types of
Pollution सारी दुनिया में फैल रहा है। और
Harmful Effects से मनुष्य का जीवन खतरे में पढ़ रहा है।
आइए जानते हैं प्रभाव (Effects) तथ्यों (Facts) को
पर्यावरण प्रदूषण (Environmental Pollution)
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiqB8l1fmGsuJxrBPg9iLUR2BKAe82ev-8A5djzu4hNFOe2otDVPLRidrg-yhIEvvcSvfn1TdjSghP62rMLmfnZWM3ZacQ_9QwhdQ4oOHv7rKGSz6MRMpGycevjSHfbfn7LF59AoZT-P9q6/s640/Environmental+Pollution+Effects.jpg) |
Environmental & Air Pollution Effects in Hindi |
प्रभाव (Effects) तथ्यों (Facts)
1. प्रभाव (Effects) -
मनुष्य(Human Being) के जीवन को चलाने के लिए इन चार चीजों का होना बेहद ही जरूरी है पानी(Water), वायु(Air), मृदा(मिट्टी Soil) और पेड़-पौधे(Trees) इनके बिना मनुष्य(Human Being) का जीवन संभव नहीं है।
2. प्रभाव (Effects) -
दुनिया में यह चारों चीजों का भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है। Air Pollution बढ़ रहा है, Water Pollution बढ़ रहा है, मिट्टी Soil की उर्वरक( Fertilizer) शक्ति कमजोर हो रही है, पेड़ पौधे भारी मात्रा में काटे जा रहे हैं, इन सब का यह प्रभाव (Effect) हो रहा है कि इंसान का जीवन संकटों से घिर गया है।
3. प्रभाव (Effects) -
मिट्टी (Soil) की उर्वरा शक्ति कम होने का मुख्य कारण अधिक से अधिक मात्रा में फसलों (Crops) की (उपज) उर्वरक(Power of Fertilizers) शक्ति को बढ़ाना है। जिसके लिए कीटनाशक( Insecticides) और बहुत सारे नुकसानदायक (Harmful) रासायनिक (Chemicals) खादो का उपयोग किया जा रहा है। जिससे मिट्टी की (उपज) उर्वरक (Fertilizer) शक्ति कमजोर हो रही है।
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiOfKQBXWxtNuCso3PpQkrcOU-zAOssvlglHujvXukvd8TJ5H1BexkxC59ZShavS0NW2qCc9klPWLLlLWuMqSBi4e4Ixu1bm6osrPP21jx9R5Lez8wmiJiMIXVySG1QMvURTb4hh8ZLDDFv/s400/earth.jpg) |
Earth |
4. प्रभाव (Effects) -
उर्वरक शक्ति बढ़ाने का मुख्य कारण बढ़ती जनसंख्या (Population) और कृषि योग्य भूमि (Arable land) की कमी है। जिस कारण पैदावार निरंतर कम हो रही है। और उसको बढ़ाने के लिए कई तरह के ऐसे उपाय किए जाते हैं। जो मानव जीवन (Human Life) और इस प्रकृति के लिए सही नहीं है।
5. प्रभाव (Effects) -
All World में इंसानों की जनसंख्या (Population) अति तीव्र बढ़ रही है। जिनके लिए भोजन (Food) की व्यवस्था करना बेहद आवश्यक है। जिसके फलस्वरुप धरती से अधिक मात्रा में उपज पैदा की जा रही है। जिसके कारण धरती (Earth) प्रदूषित हो रही है। साथ में इंसानों (Humans) में भी कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं।
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhHWTrysZfN5mCwhPrWBu7nttnEkElWn0gLjC9K3Scju2n52NaY8tFqJZboWV13eUe8Z86u3A-D4GS7_CgQMqF3aOXc8gMtB5m6rpJL2CbCkGju4T7JYMCA6TR38l26VbiQekw48E2H0jvw/s640/personal.png) |
Population |
6. प्रभाव (Effects) -
जनसंख्या वृद्धि प्रदूषण के मुख्य कारणों में से एक है। इससे कई तरह के इफेक्ट (Effects) पढ़ते हैं। वस्तुओं का उपयोग बढ़ता है जिससे अधिक (Increases) मात्रा में कचरा निर्मित होता है। इस कचरे (waste) का सही उपयोग नहीं होता। जिससे वायु(Air), मिट्टी(Soil), पानी(Water), पेड़-पौधों और अन्य जीव जंतुओं (Animals) पर बुरा असर पड़ता है। प्रकृति प्रदूषित (Nature is Polluted) होती है।
7. प्रभाव (Effects) -
प्लास्टिक (Plastics) की वस्तुएं (Objects) जिनका उपयोग आज अधिक से अधिक मात्रा में हो रहा है। उसमें मुख्यता पॉलिथीन (Polythene) का उपयोग है। जिससे प्रकृति सभी तरह से प्रदूषित होती है। प्लास्टिक जो कि आसानी से नष्ट नहीं किया जा सकता। जिसके उपयोग से वायु(Air), मिट्टी(Soil),पानी(Water) और सभी जीव जंतु को भारी मात्रा में नुकसान हो रहा है।
8. प्रभाव (Effects) -
जल प्रदूषण (Water Pollution) के कारण कई तरह की बीमारियां (Diseases) उत्पन्न होती है। इससे टाइफाइड, पीलिया, गैस्ट्रिक और भी कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। किडनी(Kidney) और लीवर(lever) पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इससे कारण पशु पक्षियों के स्वास्थ्य(Healthy) को भी खतरा रहता है।
9. प्रभाव (Effects) -
नदियों में अधिक प्रदूषण (Pollution) बढ़ने से, पीने के पानी की कमी अधिक मात्रा में बढ़ती जा रही है। इससे पानी (water) तो प्रदूषित होता ही है, साथ में यह भूमि (Land) को भी प्रदूषित कर रहा है। और भूमि (Land) के नीचे स्थित पानी (Water) को भी यह प्रदूषित (Polluting) कर रहा है। जिससे जल संकट (Water Crisis) बढ़ता जा रहा है।
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_0vxDeNW2s73JExNKwiCqZkfwy9kXbhoWYGE9Kx_WaXk1pHjobc9XUx4Pj9nElPgPnfbVttsH0Nd_agJws4TxIRAYc-IU1SHzrCtDBLttOCk5ZN7o5gcxFsMn7ytb2ZE1k02ffJ_SqCXc/s640/drift-wood.jpg) |
water crisis |
10. प्रभाव (Effects) -
प्राकृतिक (Natural) संसाधनों का अधिक से अधिक मात्रा में उपयोग करने से प्राकृतिक संतुलन (Balance) बिगड़ रहा है। जिससे कई जगह बारिश नहीं होती और कई जगह अधिक बारिश (Rain) हो जाती है। मौसम कभी भी परिवर्तित (Changing) होने लगता है। जिससे फसलों का नुकसान होता है। प्राकृतिक(Natural) आपदाएं(disasters) उत्पन्न होती है।
11. प्रभाव (Effects) -
जल प्रदूषण (Water Pollution) से मनुष्य और सभी जीव जंतुओं का जीवन (Life) निरंतर संकट में घिर रहा है। पीने योग्य पानी(Drinkable Water) की कमी निरंतर बढ़ रही है। जिससे मुख्य कारण नदियों(Rivers) में औद्योगिक भवनों से निर्मित होने वाला कचरा(Junk) जो पानी, भूमि, वायु और पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा रहा है। जो पर्यावरण(Environment) प्रदूषण (Pollution) पैदा कर रहा है। जब तक इन औद्योगिक(Industrial) भवनों पर अंकुश नहीं लगाया जाएगा। तब तक यह प्राकृतिक प्रदूषण (Pollution) निरंतर बढ़ता रहेगा।
- औद्योगिक भवन(Industrial buildings) नदियों के पास नहीं होना चाहिए।
- औद्योगिक भवन(Industrial buildings) के आसपास अधिक मात्रा में पेड़ पौधे(more trees) होना चाहिए।
- औद्योगिक भवनों से निकलने वाले कचरे को पुनः उपयोग(reuse waste) करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
12. प्रभाव (Effects) -
(Concrete) कंक्रीट का जंगल जी हां, हमारे चारों ओर केवल और केवल सीमेंट (Cement) से बने हुए मकान इतने अधिक हो गए हैं कि पेड़ पौधों(Trees) के लिए जगह ही नहीं बची है। बारिश (Rain) का पानी जमीन (Ground) तक पहुंच नहीं पाता। जिससे पानी(Water) की समस्या(Problem) बढ़ती जा रही है।
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjos_JNZLnUNQ7SYZ7J5YYvR7zY5-hAjWZvCxR9Oza1MsKinX3647CYK5X5i5qDCmBwwt0QrtX8xSBP2R-NGKFaM0wZSjmYISWIhYdHIYcyfBfutpvXtBqeMtBz53Q8uOJBFotXPS9NQc2w/s640/composing.jpg) |
Factory |
13. प्रभाव (Effects) -
मनुष्य अपने लाभ (Benefit) के लिए तालाबों (Ponds) को नष्ट कर रहा है। यह तालाब (Ponds) मानव जीवन के लिए अति आवश्यक हैं। इन तालाबों से जमीन के नीचे तक पानी पहुंचता है। जिससे वाटर लेवल (Water Level) सही रहता है। परंतु यह सब ना समझ कर मनुष्य इन तालाबों को नष्ट करते जा रहा है। और प्राकृतिक सौंदर्य को बिगाड़ रहा है। तालाबों के नष्ट होने से उसके आसपास के पेड़ पौधे भी नष्ट हो जाते हैं। जिससे प्रदूषण(Pollution) और अधिक बड़ता है।
14. प्रभाव (Effects) -
जो तालाब (Ponds) बचे हुए हैं। उनमें गंदे नाली (Drainage) और नालों का पानी जा रहा है। जिससे वह तलाब प्रदूषित हो रहे हैं। इतने सारे जागरूक(awareness) अभियान (campaigns) चलाने के बावजूद भी मनुष्य नदियों को गंदा कर रहा है। तालाबों (Ponds) को गंदा कर रहा है।
15. प्रभाव (Effects) -
रासायनिक (Chemical) खादों का उपयोग करने से सभी तरह के फल, सब्जियां जिनमें इन रासायनिक (Chemical) खादों की मात्रा पहुंच जाती है। जिसको खाने से हमें कई तरह के नुकसान (Damage) और जानलेवा (Deadly) भी हो सकता है।
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjMCgia7iDUOWFW-EumB-c_VgnpWvipD7Tm7n5dlXoGE5SBJBDtOiwED7HsbOuhxc3qCe2SPvf8X-456ga_Jtjcs-FAftBURdED_CBSAXLPMSoGbaNdoggCKtK4U7lP26DjU-iujE2Gw15y/s640/food.jpg) |
Vegetable |
16. प्रभाव (Effects) -
पर्यावरण प्रदूषण (Environmental pollution) जिसका लेवल निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण से मनुष्य को उपयोग करने के लिए कोई भी वस्तु, चाहे वह खाद्य पदार्थ(Food Ingredient) हो या अन्य किसी भी प्रकार की वस्तु, जो वह उपयोग करता है। उसके शुद्ध होने की कोई गारंटी नहीं, वह प्रदूषित(Polluted) भी हो सकती है।
17. प्रभाव (Effects) -
टेक्नोलॉजी (Technology) का उपयोग तो मनुष्य (People) बहुत करता है। पर उससे निकलने वाला कचरा मिट्टी, वायु, जल, पेड़-पौधों और जीव जंतुओं(Living Organisms) को बहुत नुकसान पहुंचाता है। मनुष्य इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) सामान का उपयोग करने के बाद उन्हें ऐसे ही फेंक देता है। जिसमें हानिकारक (harmful) तत्व होते हैं। जो कई तरह से हमारे लिए हानिकारक (Harmful) है। इससे वातावरण (Atmosphere) में प्रदूषण (Pollution) फैलता है।
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh0e0aDMHWGAoxrcT27NLEP8uZaN5AAmgB0g1bj-HKO8Yd5-zO5m7o3MLmEZtrPbenZtU_QcZ5XhRTVdaBjyPnOWS8KPLWDKmQndi8-gDE_QsZ05H-0TSU92HxnI-t4irVVU2J2t-vuW7xa/s640/environmental-protection+..jpg) |
atmosphere |
18. प्रभाव (Effects) -
इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) कचरा(Garbage) सारी दुनिया(All World) के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। जिससे मानव जीवन(Human Life) के लिए बहुत खतरा है। क्योंकि इनका उपयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिससे इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) कचरा(Garbage) बड़ता जा रहा है।
19. प्रभाव (Effects) -
प्रदूषण (Pollution) के अधिक बढ़ने से मानव शरीर (Human body) में अनेकों बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। नींद ना आना, ह्रदय रोग, सांस की बीमारी और कैंसर जैसी घातक बीमारियां इंसानों में बढ़ती जा रही है। (Insomnia, Heart Disease, Fatal Illnesses Like Respiratory Diseases and Cancer are Increasing in Humans) इन सब का मुख्य कारण है बढ़ता प्रदूषण(Pollution).
20. प्रभाव (Effects) -
पृथ्वी का Temperatures तापमान निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिससे हिमस्खलन (Avalanches) तेजी से हो रहा है। जिससे आने वाले समय में पृथ्वी के कुछ शहर जल मग्न (Water-Swept) भी हो सकते हैं। अर्थात -बर्फ से (Frozen) जमे हुए पहाड़ (Mountain) तेजी से पिघल (Melting) रहे हैं। जिससे समुद्र का जलस्तर निरंतर बढ़ता जा रहा है। समुद्र की जद में जो भी शहर होंगे, वह पानी में डूब सकते हैं। वैज्ञानिकों (Scientists) द्वारा ऐसी संभावना जताई जाती है।
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgIdDxjD4_9miDh3-WF7d_GOFDPGH-Ov8bV4A8vm3Uh30F7kIrEPHXCTZ9HClhL9eMLrjYjTwXt3wDR3tZ62trEm9Sx19uEbp12loY0w6UL8sDUOG-an-q0tGCCQtmgkfzENpbWz58TioDW/s640/forest.jpg) |
Damage to trees |
21. प्रभाव (Effects) -
पर्यावरण प्रदूषण (Environmental Pollution) बढ़ने से प्राकृतिक चक्र(Natural Cycle) पर प्रभाव पड़ रहा है। जिससे मौसम (Weather) में निरंतर बदलाव देखने को मिलता है। यह बदलाव मनुष्य (Humans) के लिए सही नहीं है।
22. प्रभाव (Effects) -
ध्वनि प्रदूषण (Sound Pollution) जिसके कारण मनुष्य की सुनने (Listening) की शक्ति कमजोर हो रही है। गाड़ियों के तेज हार्न और तेज साउंड जिसके बहुत बुरे प्रभाव पढ़ रहे हैं।
23. प्रभाव (Effects) -
तेज साउंड के उपयोग से वृद्ध और बीमार लोगों (Sick People) को बहुत परेशानी (Trouble) का सामना करना पड़ता है।
वायु प्रदूषण (Air Pollution)
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTNRPHn3R9OYb-FE2jiTh0KV3nrCB5lRKRihqv3OhRN9yVdoSUX5ww562wQzTM_AIBLn-SB9DWQPO5W3yRkyTxD5uFtfms7TabBoIj3nqeriTTiGL2hTM5CXcHwzgUT6Rw8Q5PrgtH7XZO/s640/ozone-.png) |
Air Pollution
|
1. प्रभाव (Effects) -
वायु प्रदूषण जिससे कई हजारों लोग श्वास की बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide), कार्बन मोनो ऑक्साइड (Carbon Monoxide), नाइट्रोजन (Nitrogen) आदि तरह कि कैसे गैसों (Gas) का वायुमंडल (Atmosphere) में अधिक मात्रा में मिलने से यह समस्या (Problem) उत्पन्न होती है।
2. प्रभाव (Effects) -
वायुमंडल (Atmosphere) में निरंतर ऑक्सीजन (Oxygen) का स्तर घटता जा रहा है। जिससे सभी जीव जंतु (Creatures) और मानव के लिए प्राणघातक है। ऐसा होने से इंसान (Humans) के जीवन की संभावनाएं (Possibility) ना के बराबर है।
3. प्रभाव (Effects) -
वायु प्रदूषण को बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान वाहनों (Vehicles) व कारखानों (Factories) का है। इनसे निकलने वाली धुएँ (Smoke) में सल्फर डाइऑक्साइड (Sulfur Dioxide) की मात्रा होती है। जो मनुष्य के लिए बेहद ही खतरनाक(Dangerous) है।
4. प्रभाव (Effects) -
पृथ्वी (Earth) के चारों ओर वायुमंडल (Atmosphere) में ओजोन परत (Ozone Layer) जो हमारी पराबैगनी (Ultraviolet) किरणों से रक्षा करती है। जिससे त्वचा कैंसर और भी अन्य तरह की बीमारियों से हमें बचाती है। वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण ओजोन (Ozone) परत में निरंतर कमी आ रही (Decreasing) है। जिससे मनुष्य (Human) के जीवन (Life) पर बहुत बड़ा खतरा (Hazard) है।
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgUnVRj69apWio1nllSMrdvAXCJSebh8iWLGdxBEEf_r8i_Mg5wff680EJRq8f0ERBarI1ZJcbbiOls7AZMvvk4hvpORJgbdHFo91yKNkN8GX34wfrVUvMIVxHs8M1ccrA9Sp7nOReiJHuR/s640/gas-mask.jpg) |
Air Pollution Protector Mask |
5. प्रभाव (Effects) -
मानव (Humans) गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशनर (Air Conditioners) और रेफ्रिजरेटर (Refrigerators) का उपयोग करता है। पर वह यह नहीं जानता, इसमें जो गेस (Gas) उपयोग की जाती है। वह हमारे वायुमंडल के लिए बेहद ही खतरनाक है। फ़्रियोन (Freon), क्लोरोफ्लोरो (Chloro Fluoro) कार्बन (Carbon) जैसी खतरनाक (Dangerous) गैस जो हमारे वातावरण (Environment) और वायुमंडल को प्रदूषित (Polluting) कर रही हैं।
6. प्रभाव (Effects) -
प्लास्टिक (Plastic) को जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) और हाइड्रोजन क्लोराइड नाइट्रेट (Hydrogen Chloride Nitrate) जैसी विषैली गैसे निकलती हैं। जो वायुमंडल को दूषित करती हैं और सभी जीव जंतुओं के लिए बेहद ही खतरनाक (Dangerous) है। जिसके कारण मनुष्य (Humans) को कई तरह की बीमारियां (Diseases) उत्पन्न हो रही है।
6. प्रभाव (Effects) -
पेड़ पौधे (Tree) जो कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) को अवशोषित (ग्रहण) करते हैं। और उसकी जगह ऑक्सीजन (Oxygen) छोड़ते हैं। पर निरंतर जंगलों (Forest) को काटा जा रहा है। जिससे पेड़ पौधों (Tree) की संख्या निरंतर घट रही है। जिस कारण से वायुमंडल में ऑक्सीजन(oxygen) कम हो रही है। और कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) जैसी गैसे (Gas) बढ़ रही है। मनुष्य (Humans) को जीने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। परंतु यह निरंतर (Constantly) घट (Decreasing) रही है।
7. प्रभाव (Effects) -
वाहनों में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) का उपयोग होता है। जिनसे कार्बन (Carbon) का उत्पन्न (Generated) होता है। यह कार्बन (Carbon) हमारे चारों ओर फैलता है। जिससे हमें सांस लेने (Breathe) जैसी समस्याएं (Distressing) उत्पन्न होती है। इससे दमा (Asthma) जैसी बीमारियां उत्पन्न होती है। जो मानव (Human) जीवन के लिए बेहद ही कष्टदायी और घातक है।
![Environmental & Air Pollution Effects in Hindi Environmental & Air Pollution Effects in Hindi](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh_E55DkvpZ92EedSrTeIQKSqAtrgAmo6hxMpGcTQHLkXqBhdlTTZy4ZrRsPB6X0TnRM1wOrkWXkWXFkzyeKQWP9T-8TI3RUBgeTWzL3avbVHKMFGwNcM4V4wQ_WTGnsTo08Kg1G4_0LPbZ/s640/power-plant0.jpg) |
Smoke from the factory |
8. प्रभाव (Effects) -
वायु प्रदूषण (Air Pollution) जिससे मनुष्य (Human) का जीवन संकटों (Difficult) से घिरता जा रहा है। बिना मास्क के सड़कों पर चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। इसलिए मास्क (Mask) का उपयोग करना चाहिए। जिससे छोटे-छोटे (Small Carbon) कार्बन के कणों से बचा जा सके।
9. प्रभाव (Effects) -
वायु प्रदूषण (Air Pollution) से दुनिया के बहुत से ऐसे देश (Countries) हैं। जहां अब रहना भी मुश्किल (Difficult ) हो गया है।
10. प्रभाव (Effects) -
ओजोन परत (Ozone layer) पृथ्वी (Earth) की रक्षा (Protects) करती है। इसका काम अंतरिक्ष से आने वाले किसी भी वस्तु (Objects) से हमारी रक्षा करना है। ये सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों (Harmful rays) को हम तक पहुंचने से रोकती है। पर वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण ओजोन परत में छिद्र होते जा रहे हैं। जो मानव जीवन के लिए बेहद ही खतरनाक है।
Environmental Pollution and Air Pollution जिनसे होने वाले खतरनाक Effects के बारे में हमने कुछ Information दी है अगर आपको लगता है कि इन Information में कुछ कमी है तो आप हमारी Information बढ़ा सकते हैं अगर आपको लगता है कि इसमें हमारे द्वारा कुछ त्रुटियां(Mistakes) हैं तो हम उन त्रुटियों(Mistakes) को सही करेंगे हम चाहेंगे कि आप अपने बहुमूल्य(Valuable) विचारों(Idea) और सुझावों(Suggestions) को हम तक पहुंचाएं धन्यवाद
Comments
Post a Comment