Top 10 Emotional YouTube Video All-Time Hit of India.

आप ने एसे बहुत सारे वीडियो देखे होंगे जिनको देखने पर एक अलग सा अनुभव होता है, जिससे मन में भावुकता आ जाती है
आंखों में आंसू आ जाते हैं। इन वीडियो को देखने के बाद मन में ऐसा लगता है कि हम भी किसी के लिए कुछ अच्छा करें।
हमने ऐसे ही 10 वीडियो जो हमारे हिसाब से श्रेष्ठ है आपके सामने YouTube से ढूंढ कर लाए हैं जो हमें लगता है कि आपका
मनोरंजन करेंगे और जिनसे अच्छा सीखने को मिलेगा आइए देखते हैं -
10. Speaking Tree (YouTube channel)
जीवन में अगर आप कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो अच्छे बन जाइए। अच्छे तभी बन सकते हैं, आप दूसरों की तकलीफ
को समझें इस वीडियो में उसी व्यक्ति के बारे में बताया गया है जो पैसे की कमी के कारण दवाई नहीं ले पाता पर उसकी
मदद एक भला आदमी करता है। https://youtu.be/RUD5xwlDBi0


9. TamashaBera (YouTube channel)
यह वीडियो बुजुर्ग का है जो जीवन के इस पड़ाव में जब उसको आराम करना चाहिए तब वह काम कर रहा है अपने लिए अपने
परिवार के लिए क्या हम ऐसे व्यक्ति की मदद कर सकते हैं
8. Celeb FUNvideos (YouTube channel)
इस वीडियो में आर्मी का व्यक्ति कैसे जिंदगी जीता है सैनिक की जिंदगी में क्या-क्या होता है उन्हें बातों को दर्शाया गया है
हमें गर्व करना चाहिए ऐसे सैनिकों पर जो देश के लिए शहीद हो जाते हैं जो देश के लिए लड़ते हैं।
7. The wings (YouTube channel)
प्यार एक ऐसा शब्द है जिसमें सारी दुनिया समझ आती है प्यार से तो पत्थर कोई भी लाया जा सकता है
तो क्या किसी को हम अपना नहीं बना सकते प्यार केवल प्यार ही सिखाता है नफरत नहीं प्यार करने
वाला कभी नफरत नहीं कर सकता इस वीडियो में आपको यही स्टोरी देखने को मिलेगी।

6. Mothers Grace Production (YouTube channel)
यह वीडियो 5 मिनट 45 सेकंड का है पर इस छोटे से वीडियो में बहुत बड़ी बातें बोल दी जिस वक्त बच्चे के हाथ में किताबें होना
चाहिए उस समय वह काम कर रहा है समाज का ऐसा रूप दिखाया गया है जिसको देखकर दिल रो देता है।

5. Joy Prince (YouTube channel)
इस वीडियो में गरीब व्यक्ति के बारे में बताया गया है जो चिलचिलाती धूप में बिना चप्पल के रोड पर ढंग से चल भी नहीं
पा रहा है और उसकी मदद करने के लिए कोई नहीं है, फिर छोटा सा बच्चा फरिश्ता बनकर उसकी मदद करता है जब बो
बच्चा होकर मदद कर सकता है तो हम बड़े होकर नहीं। यह एक विज्ञापन है पर इसमें सच्चाई झलकती है जो दिल को छू
जाती है।

4. Complex Realities (YouTube channel)
जो गैरतमंद होते हैं और किसी से कुछ मांगना पसंद नहीं करते वह केवल अपनी मेहनत से कुछ कमाना चाहते हैं ऐसे व्यक्तियों की
अगर आप मदद कर सकते हैं तो जरूर करें। इस वीडियो में आपको यही देखने को मिलेगा।

3. Pocket Films - Indian Short Films (YouTube channel)
मां-बाप 10 बच्चों को संभाल सकते हैं पर 10 बच्चे मिलकर मां बाप को नहीं बच्चे बड़े होकर जैसा व्यवहार अपने माता पिता के साथ
करते हैं वैसा ही व्यवहार उनके साथ भी उनके बच्चे करते हैं। वीडियो में यही सीख दी गई है।

2. Sandeep Maheshwari (YouTube channel)
ऐसे व्यक्ति की स्टोरी है जिसने कितनी भी परेशानी के बाद भी हार नहीं मानी क्योंकि बस लढ़ता रहा अपने लक्ष्य के लिए
और अपने लक्ष्य को पा कर छोड़ा कितनी भी मुश्किल आई पर उसने हार नहीं मानी और दिखा दिया सारी दुनिया को।
चाहो तो सब कुछ हासिल हो सकता है खुद पर विश्वास होना चाहिए। https://youtu.be/Sd-YsMs3OzA


1. The Social Mirror (YouTube channel)
एक बच्चे की उम्र जब खेलने और पढ़ाई करने की होती है तब वह काम करता है क्योंकि उसको इसकी जरूरत है।
यह ऐसे ही बच्चे की कहानी है, जो मेहनत करके स्कूल में पढ़ने जाता है यह वीडियो दिल को छू जाता है।



हमारे द्वारा आपको 10 इमोशनल वीडियो पेश किए गए है। जो कई यूट्यूब चैनल से हमने ढूंढ कर निकाले है।
वीडियो के साथ हमने उन यूट्यूब चैनल के नाम भी दिए हैं जिन से हमने इन वीडियो को आपके लिए निकाला है।
आपको देखकर कैसा लगा जरुर बताइएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल