Top 15 SEO Ranking Tips in Hindi | Improved | Blog and Website

'Best SEO Ranking Tips' Top 15 Ranking Tips in Hindi.अगर आप भी अपनी Website और Blog की Ranking से परेशान हैं तो आप TOP 15 Ranking Tips को Follow कर सकते हैं, यह आपके बेहद ही काम आएंगी। Best 3 Things Important if You Are Starting Blogging In Hindi.


  1. Research Audience Choice. शोध दर्शकों की पसंद।
  2. SEO/Viewer Optimise. Content एसईओ / दर्शक सामग्री अनुकूलित।
  3. Keyword Research. शब्द की खोज।
  4. Best Backlinks. सर्वोत्तम बैकलिंक्स।
  5. Optimise Images. छवियों को अनुकूलित करें।
  6. Best Responsive Theme. सर्वश्रेष्ठ उत्तरदायी थीम। 
  7. Social Media Sharing. सोशल मीडिया शेयरिंग।
  8. Short and Perfect Permalink. लघु और सही परमालिंक।
  9. Article Description. लेख वर्णन।
  10. Website Fast Working Speed. वेबसाइट तेजी से काम करने की गति।
  11. https - Website Security. वेबसाइट सुरक्षा।
  12. Old Content Updated.पुरानी सामग्री अद्यतन।
  13. Internal / External Linking. आंतरिक बाहरी लिंकिंग।
  14. Unique and Trending Topic.नया और प्रचलित विषय।
  15. Easy to Understand. समझने में आसान।
SEO FACTOR, Top 15 SEO Ranking Tips in Hindi | Improved | Blog and Website
SEO FACTOR

Let's know the top 15 SEO ranking tips that will help improve your website and blog.
  • Research Audience Choice शोध दर्शकों की पसंद.
  1. जिस भी Topic पर आप लिख रहे हैं, या लिखना चाहते हैं तो पहले Research कीजिए कि Audience क्या पढ़ना चाहती है।  
  2. उनकी Requirements क्या है।  
  3. उनके Question क्या है।  
  4. जब आप उनको उनके सवालों के जवाब अपने Article में देंगे, तो वह खुद-ब-खुद आप से जुड़ जायेंगे क्योंकि हर Visito कुछ ना कुछ सीखने के लिए ही Website पर आता है।
  5. वह कुछ Information प्राप्त करने के लिए आता है, अगर उसको Information सही मिलेगी तो वह आपसे हमेशा जुड़ा रहेगा। 
  6. बिना Research के कोई भी Topic पर लिखने से कोई मतलब नहीं, Audience तक वही चीज पहुंचाएं जो Audience चाहते हैं पूरे मतलब के साथ। 
  7. जानकारी अधूरी नहीं होना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा और सही जानकारी Audience तक पहुंचना चाहिए।
  • SEO Optimise Content एसईओ / दर्शक सामग्री अनुकूलित.
Website पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखने से Ranking नहीं मिलती उसके लिए SEO Optimise Content होना जरूरी है, अगर Search Engine आपके Article को आसानी से नहीं समझ पाएंगे, तो वह First Page पर दिखना मुश्किल है। How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
इसके लिए आपको कुछ बातों को समझना पड़ेगा - 
  1. Title - टाइटल में Keyword का उपयोग करें टाइटल छोटा और आसानी से समझ आ सके।
  2. Images - Add Caption, Properties में Title Text, ALT Text जरूरी Ues करें Search Engine को समझने में आसानी होती है।
  3. Paragraph - Paragraphs ज्यादा बड़ी नहीं होना चाहिए Small Paragraph आसानी से समझें और पढ़े जा सकते हैं इसमें समय भी बचता है।
  4. Internal link - आप अपने Post में अपनी अन्य Posts की Links भी ऐड करें, जिससे Traffic अन्य आर्टिकल तक पहुंचे। आप की अन्य पोस्ट की Permalink Robot के सामने कई बार देखेगी
  5. Heading सब Headings - पोस्ट में हेडिंग और सब हेडिंग का उपयोग जरूर करें यह आपकी पोस्ट को रैंक दिलाने में काफी मदद करती है।
  6. Keywords - Post जिस कीवर्ड के ऊपर लिखी है उसे आप अपनी पोस्ट पर कम से कम  2.5 Percent से 3 Percent जरूरी यूज़ करें।
  7. How to Create SEO and USER Friendly Article in Hindi
जो आपकी SEO Ranking अच्छी करेंगे।

  • Keyword Research. शब्द की खोज.
सही Keyword का चयन कीजिए जानिए कि आप जिस Keywords पर लिख रहे हैं, वह सर्च मैं है कि नहीं। अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कीजिए।
Best Keyword Research Kaise Kare Best Free Keyword Research Tool Blogging/SEO Tips
  • Best Backlinks सर्वोत्तम बैकलिंक्स.
  1. Best Backlinks यह आपकी Website को Ranking दिलाने के लिए काम करती है।
  2. Domain Authority, Google Ranking और अन्य Search Engines पर Ranking दिलाने के लिए, ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक वेबसाइट पर लाने के लिए Backlinks का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है। 
  3. यह पुराना और महत्वपूर्ण SEO Ranking Factor है। 
  4. इसके साथ इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपनी वेबसाइट पर BAD Backlinks को नहीं बनाना है यह आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को नीचे ला सकती है। 
  5. इसलिए Best Backlink, High Quality Backlinks बनाएं जिससे आप की Blog पर Traffic and Ranking दोनों ही अच्छे हो।
  • Optimise Images छवियों को अनुकूलित करें.
  1. अगर आप Image Optimise करते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट पर Visitor बढ़ेगा Traffic बढ़ने के साथ आपकी वेबसाइट की Ranking भी अच्छी होगी। 
  2. इसलिए हमेशा Images Optimise जरूर करें जिससे वह गूगल के सर्च पर या अन्य Search Engine पर आ सके।
  • Article Description लेख वर्णन.
  1. Article Description वैसे ही होता है जैसे लिफाफा। 
  2. लिफाफा जितना सुंदर होगा आदमी के अंदर उतना ही उसे देखने की इच्छा होगी की उसके अंदर है क्या। 
  3. वैसे ही Post की Description होता है जो इतना Attractive होना चाहिए कि उसे पढ़कर व्यक्ति उस Post तक पहुंच जाए। 
  4. Description छोटा और इस तरह से लिखना है कि वह Viewer को आसानी से समझ में आ जाए और वह आपके Blog तक पहुंच सके।
  • Best Responsive Theme.
  1. इनमें तीन बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है SEO Friendly Mobile Friendly और User Friendly अगर आप की Website पर यह तीनों चीजें नहीं है तो समझ लीजिए कि उसको Rank कराना बहुत ही मुश्किल है। 
  2. आपकी Website की Ranking आप की Theme पर निर्भर होती है। 
  3. अगर आप की वेबसाइट पर Responsive Theme नहीं है तो आपकी Website Rank कराना मुश्किल होता है।
  4. इसलिए वेबसाइट पर हमेशा SEO और Mobile Friendly Themes  का उपयोग करें। 
  5. अगर आपके ब्लॉग वेबसाइट की Design, (Template, Theme) SEO और Mobile Friendly नहीं है तो Search Robots को वह सही जानकारी नहीं दे पाएगी। 
  6. अगर Blog Content की Information Robots को सही नहीं मिलेगी तो आपका Blog Search Result में Rank नहीं कर पाएगा। 
  7. इसलिए जरूरी है कि आप जब भी कोई भी Template Use करें तो उसके पहले यह जांच लें कि वह Responsive है कि नहीं। कोशिश करें कि Free Themes का उपयोग ना करें। 
  8. अगर Themes Customize करना नहीं आता तो जानकार व्यक्तियों की मदद लें।
  9. Responsive Theme ना होने पर Visitors and Ranking दोनों को ही लॉस होता है।
  10. Website की Ranking के लिए Theme का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। 
  11. अगर आप की Website पर Responsive Design नहीं होगी तो उसके Rank करने के चांस कम हो जाते हैं। 
  12. आप कितने भी अच्छे Articles क्यों न लिखें पर यह तीन बातें नहीं होंगी तो बहुत ही मुश्किल है। 
  13. आपको एक अच्छी Theme का उपयोग करना है अगर आप Theme को Customize करना नहीं जानते तो आप उन लोगों की मदद लें जो इसमें Master हैं। 
  14. हमेशा Premium Theme का उपयोग करें, Free Theme अच्छी तो होती हैं, पर उनमें कमियां होती हैं। 
  15. इसलिए हमेशा Premium Design का उपयोग करें इन बात का ख्याल रखना बेहद जरूरी है।
  16. Website की Fast Working Speed होगी तभी Blog Rank करेगा।

  • Social Media Sharing सोशल मीडिया शेयरिंग.
  1. Use Social Media Platform And Get More Traffic Your Website in Hindi.
  2. Social Media Sharing से आपकी Post और आपकी Blog को रैंक कराने में मदद करेगा। 
  3. जिस भी Post पर आपके Traffic होगा वह खुद-ब-खुद गूगल पर रैंक करेगी। 
  4. पूरा फंडा है ट्राफिक का है अगर आपकी  Social Media पर अच्छी पकड़ है और उससे आप अपनी Website पर Traffic Gain करते हैं तो वह आपकी Blog को Good Ranking दिला सकता है। 
  5. इसलिए Social Media का उपयोग करें और अपनी हर Post को  Social Media पर Share जरूर करें।
  6. Social Media Platform आपकी Blog को Rank दिलाने के लिए मदद करता है इससे आप Free और Paid दोनों ही तरह से Viewers बढ़ा सकते हैं।
  • Short and Perfect Permalink लघु और सही परमालिंक.
  1. Parmalink क्या होती है, यह कैसे Generate होती है और इसे कैसे Correcte किया जाता है, इन बातों को जानना बेहद ही जरूरी है।
  2. Parmalinks हमेशा छोटी होना चाहिए।
  3. URL में मैन Keyword जरूर होना चाहिए।
  4. सही URL, Parmalinks आपकी वेबसाइट की Post को Rank कराने में मदद करती है ऐसी Parmalinks को Reader Easily से Read कर सकते हैं।
  • Website Fast Working Speed वेबसाइट तेजी से काम करने की गति.

  1. blog website की speed हमेशा अच्छी होना चाहिए यह आपकी ranking में मदद करता है। 
  2. website की speed बढ़ाने के लिए इन बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है। 
  3. image हमेशा small Use करें बड़ी image Use करने से blog की  loading time बढ़ जाता है जिससे कई बार visitors बिना blog पढ़े ही चले जाते हैं।
  4. website पर social media के pages का उपयोग कम करें यह  website की loading time को increases करता है।
  5. ज्यादा advertising का उपयोग ना करें यह speed को कम करता है।
  6. more information के लिए आप Website Blog Speed Tips पर click कीजिए।
  • https - Website Security वेबसाइट सुरक्षा.
  1. HTTP और HTTPS URL के आगे इस तरह का Word होता है। 
  2. जिस Website https:// होता है वह वेबसाइट Secure होती है। 
  3. उस पर Visitor का Trust ज्यादा होता है ऐसी Website पर Visitors ज्यादा विश्वास करते हैं।
  4. जिन Website पर Viewer ज्यादा होंगे तो स्वाभाविक है कि वह Rank करेगी। 
  5. यह Security System Blogger पर Free पर उपलब्ध है। 
  6. इसके अलावा अन्य कंपनियां भी Paid और Free में यह Feature दे रहे हैं। 
  7. इस Security के मिलने के बाद http की जगह https हो जाता है जो आपकी Blog की Security को दर्शाता है। 
  8. जितनी भी आप बड़ी Website देखेंगे वह सभी https जरूर मिलेंगा आपको भी इसका उपयोग करना चाहिए अगर आप Blogging कर रहे हैं तो।
  • Old Content Updated.पुरानी सामग्री अद्यतन.
  1. आपने जो भी Articles लिखे हैं उनको हमेशा Update करते रहें। 
  2. यह उनकी Ranking के लिए अच्छा है। 
  3. अगर आपके Article अपडेट होते रहेंगे तो Robots उन्हें Index करते रहेंगे।
  4. अगर आप के Article से संबंधित जानकारी में कोई परिवर्तन हुए हैं तो वह भी अब अपने Blog में Update कर सकते हैं, यह बेहद ही जरूरी है।
  • Internal / External Linking आंतरिक बाहरी लिंकिंग.
Internal and External Link क्या होती है पहले यह समझना जरूरी है।
  • Internal Link - आपके अन्य Blog की लिंक जिनका उपयोग आप अपने Article मैं करते हैं, उन्हें इंटरनल लिंक कहते हैं।
  1. आप संबंधित जानकारी के Article पर ट्रैफिक ला सकते हैं। 
  2. इंटरनल लिंकिंग आपकी वेबसाइट पर Traffic बढ़ाने का काम करती है।
  3. Internal Linking से यह भी फायदा है कि जिन आर्टिकल पर Traffic नहीं आ रहा है उन पर भी Traffic लाया जा सकता है।
  • External Link - यह वह लिंक होती हैं जो अन्य किसी के Blog के Link को आप Suggestion के तौर पर अपने Blog में स्थान देते हैं।
  1. Ranking में इन दोनों का Important योगदान होता है।
  2. इसके उपयोग से हम वह जानकारी जो हमारी Website पर उपलब्ध नहीं है उन Information के लिए Viewer को अन्य वेबसाइट तक पहुंचाने का काम करती है।
  3. इसके उपयोग से अन्य साइटों से आपकी Link जुड़ जाती है।
  4. Blog लिखते समय बहुत सी चीजें हम नहीं लिख पाते हैं या जानकारी नहीं होती तो उन Information को उपलब्ध कराने के लिए हम अन्य वेबसाइट के Links का उपयोग करते हैं, जिससे Visitor तक पूरी जानकारी पहुंचाई जा सके।
Internal और External links दोनों का उपयोग करने से आप अपनी Website की Ranking सुधार सकते हैं।
अब यह जरूरी नहीं कि आपके हर Article पर Rank करें पर जो Article आपका Rank कर रहा है अगर उसमें आप सही ढंग से Internal Link को जोड़ते हैं तो आपके अन्य Blog पर भी Traffic बढ़ जाएगा जिससे आप की Website Ranking Improve होगी। 
  • Unique and Trending Topic. नया और प्रचलित विषय.
  1. Unique Trending Topics का उपयोग करना बेहद ही जरूरी है यह आपके Blogs की Ranking बढ़ाने और Traffic Increase करने का काम करती है। 
  2. इसलिए आर्टिकल अब जिसभी Keyword पर लिख रहे हो पर उस में New क्या कर सकते हैं और कौन से ऐसे Trending Topics हैं उनको ढूंढ कर उनके बारे पर लिखना बेहद ही जरूरी है इससे Fast Ranking बढ़ सकती है।
  3. और अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

  • Easy to Understand समझने में आसान.
  1. आर्टिकल Easy To Understand होना चाहिए। 
  2. जिससे Visitor आसानी से समझ सकें। 
  3. इसके साथ Articles में सही ढंग से Keywords का उपयोग। 
  4. Headings, सब हेडिंग का सही उपयोग। 
  5. बार-बार एक ही बात को ना दोहराना। 
  6. Experience के साथ Information को Share करना। 
  7. Exxplings देना। 
इस तरह की बातों का ध्यान रखें जिससे Visitor और SEO दोनों के लिए अच्छा हो।

"Top 15 SEO Ranking Tips in Hindi" जिसका उपयोग करके आप  Blog and Website की Ranking Improved कर सकते हैं।
यह Visitor बढ़ाने और SEO Ranking सही करने के लिए आपके बेहद ही काम आएंगे।
आप इन 15 SEO Ranking Tips को Follow कर सकते हैं किसी भी प्रकार की अन्य Information के लिए आप हमें Comment करके हमसे पूछ सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Use Social Media Platform And Get More Traffic Your Website in Hindi

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Lunar eclipse 2018 The longest lunar eclipse of 21st century चंद्र ग्रहण 2018 शताब्दी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण