How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi

इस Blog तीन बातें बताई गई है पहली How to Create a Blog, दूसरी Best SEO Tips, तीसरी Make Money इन तीनों बातों को Hindi के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश की है। जिसमें आप Blog Create कर सकते हैं वह भी Free में, जिसमें आप अच्छे Keywords का इस्तेमाल करके अपने Blog में Rankings ला सकते हैं और Money Earn कर सकते हैं।

How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
The girl is working on the laptop.

How To Create a Blog और इससे कैसे पैसे कमा सकते हैं (Make Money)। पर यह इतना आसान नहीं है। यह कार्य आप तभी कर सकते हैं, जब आपको पूरी जानकारी हो। सबसे पहले आपको पूरी जानकारी लेना होगी, उसके बाद ही आप ब्लॉग पर कार्य कर सकते हैं। बिना जानकारी के इस पर कार्य करने पर ना इस पर कमाई होगी, उल्टा आपकी मेहनत जाया जाएगी। Best 3 Things Important if You Are Starting Blogging In Hindi -
 1st User Friendly Article.
  2nd जिसमें आपको Knowledge ज्यादा हो.
 3rd Easy and Understand.


"How To Create a Blog For Free Blogger"


 

1. Google's Platform Blogger Free -

Google का प्लेटफॉर्म Blogger जो की पूर्णता Free है, जिसका उपयोग आप ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए कर सकते हैं। Blogger एक बहुत अच्छी जगह है, जहां पर आप अपने विचार रख सकते हैं। आपके विचारों को बहुत सारे viewers तक पहुंचाया जा सकता है। ऐसे विचार किसी भी विषय (Subject) के ऊपर हो सकते हैं, जिसको पढ़ कर viewers को कोई शिक्षा मिले, जिससे उनकी  problems का answered मिले, ऐसे ब्लॉग आपको लिखना है। जिसको पढ़ कर दर्शक आपके blog पढ़ने के लिए बार-बार आपके blog post पर आएं। विषय (Subject) को बहुत सोच समझकर आपको लिखना है, विषय (Subject) की अच्छी बातें, बुरी बाते एवं सभी पहलुओं को आपको Blog में लिखना है। इन सभी बातों का आपको ध्यान रखना है कि Blog साफ सुथरा और समझ (Understandable) में आने वाला होना चाहिए।
1. Create a Google Gmail ईमेल ID.
2. How to Create Blog and Article.
3.Google custom domain and other domain name.


How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
social media keyword
1. Create a Google Gmail ईमेल ID - 
Google का प्लेटफार्म Blogger को Use करने के लिए आपके पास Gmail ID होना जरूरी है। जो कि आजकल आमतौर पर सभी लोगों के पास होती है। Android फोन पर Play Store Use करने के लिए आप जो Gmail id बनाते हैं, वही ईमेल ID से आप ब्लॉगर में लॉगिन कर सकते हैं।

2. How to Create Blog and Article

How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
blogger sign in image

Image में आपको समझाया गया है, इसके बाद एक new window खुलेगा। जिसमें आपको Title जो भी आप Blog का नाम रखना चाहते हैं। उसके बाद Blog Address जैसे gyaninhindi.blogspot.com फिर आपको CREATE Blog पर Click करना है Blog is Ready.

How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
create a new blog

उसके बाद आपको अपनी पोस्ट लिखना है, आर्टिकल नीचे दी हुई Image में आप देख सकते हैं। New Post पर जब आप क्लिक करेंगे, तो एक New Page खुलेगा जिसमें आपको Article लिखना है।

How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
create a new post

Article लिखने के लिए यह 7 बातों का ध्यान रखें, नीचे दी हुई Image को देखें।

1. Post Heading - 

जिसमें आपको Post की Heading लिखना है, जो कि Post की Main heading होगी। 

2. Write Article - 

Second Number पर Arrow का निशान है, वह मुख्य पेज है यहां पर आप अपना Article लिखेंगे।

3. Label and Category - 

यह वह जगह है जहां पर आपको अपने Article से Related Label लगाना होगा। Category देना होगी, जैसे आपने Article लिखा Life Style के बारे में, तो आपको Tag या Category Life Style के अंतर्गत जो भी Subject आपने चुना है, उसके अनुसार आपको लेवल का नाम देना होगा। 


How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
blogger post detail

4. Schedule - 

आप Day and time दोनों Schedule में जाकर Set कर सकते हैं। जो भी Time day आप Set करेंगे। उसी Time पर Post आपकी Automatically published हो जाएगी।

5. Permalink - 

Most Important Permalink का आपको ध्यान रखना है। अगर आप Automatic Permalink रखते हैं तो वह Link incomplete बन सकती है। जिससे आपको कोई फायदा नहीं होगा। इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें। और URL link चेक करें कि आपकी Post की जो Link है, वह सही बनी है कि नहीं। अगर सही ना हो तो आप उसको Manually सही करें।


6. Location - 

Location में जाकर अपनी Audience को Target कर सकते हैं। आपका Article/Blog जिस भी Language में हो, आप उस Area/Country के हिसाब से अपनी Location set कर सकते हैं।

7. Publish - 

Publish पर Click करके आप Blog Article को Public के लिए Post करते हैं। यह Final Step होता है Article Post करने का।

3.Google Custom Domain and Other Domain Name. -

जब आप ब्लॉगर में लॉगइन कर लेंगे, तब आपको अपनी वेबसाइट का टाइटल देना होगा। जो भी आपको पसंद हो, यह टाइटल बहुत जरूरी होता है। यही ब्लॉग वेबसाइट की पहचान होती है। जैसे हमारी वेबसाइट का नाम indiaskk.blogspot.com जो कस्टम डोमेन लेने के बाद indiaskk.com.

क्याें आवश्यकता है, Custom domain names लेने की ?
Custom Domain Name किस लिए लेना पड़ता है, जो भी नाम आप अपनी वेबसाइट Blog पर Use कर रहे हैं। वो कोई दूसरा व्यक्ति भी यूज ना करें। उसके लिए जरूरी है कि आप अपनी वेबसाइट Blog का डोमेन Name ले लें।

How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
domain name

यह आप Google से भी खरीद सकते हैं। ब्लॉगर की सेटिंग में आपको यह ऑप्शन मिल जाएगा। इसके अलावा आप अन्य किसी वेबसाइट से जो डोमेन नेम बेचती हो, उनसे भी खरीद सकते हैं। डोमेन नेम आप तब खरीदें, जब आपकी वेबसाइट पर Viewer बढ़ने लगे। डोमेन नेम खरीदने में ज्यादा समय व्यतीत मत करें, क्योंकि कहीं दूसरा व्यक्ति आपकी उसी टाइटल पर डोमेन नेम ना ले लें।

2. Trending और Unique Subject Blog लिखने के लिए चुने "SEO" -

Subject हमेशा ऐसा होना चाहिए जो Unique हो या आप उसको नए तरीके से Viewer के सामने Present करें। उसके साथ Trending सब्जेक्ट को भी चुने, जिससे आपके की Follower संख्या बढ़ेगी और Viewer अधिक आएंगे।
1. Aap ka Knowledgeable Topic.
2. Viral and Trending Topic. 
3. How To Use Trending Topic, Blogging Tips
How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
writing a blog on the laptop

1. Aap ka Knowledgeable Topic."SEO"

वैसे हमेशा उसी Subject को चुनना चाहिए, जिसमें आपका Knowledge अधिक हो। जिसके बारे में आप अच्छे से समझा सके और बता सकें। जिस Information से आपकी Viewer का Benefits हो।

जिन Subject की आपको अधिक Information है, उसको आप आसानी से अपने Blog में लिख सकते हैं। अगर आप अपनी समझ से हटकर किसी अन्य Subject को चुनते हैं तो वह Information आप अपने Viewer तक पूर्ण रूप से पहुंचाने में दिक्कत-परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें, जिस Subject का आपको Knowledge है वही Subject आप चुने।

2. viral and trending topic."SEO"

ऐसे टॉपिक्स का उपयोग करें, जो Trending में हो। ये Subject Google या अन्य Search Engines पर Viral हो, यह Subjects आप के Website Blog पर अधिक Viewer लेकर आएंगे। जिससे आपकी Website Blog का ट्राफिक अधिक बढ़ेगा। इसलिए आप का Subject जो भी हो, उसके बीच में आपको Trending और Viral विषय को भी उपयोग करना है, जिससे आपकी Post Viral हो।



3. Create "SEO" Friendly Blog. 

अगर आपको अपने Blog Post को Google के Search Engine में First Page पर लाना है तो Article को SEO Friendly होना चाहिए। 
1. Attractive Title.
2. Post Description and Knowledgeable Detail
3. Use Attractive Images.

How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
SEO Detail

1. Attractive Title. "SEO"

टाइटल हमेशा ऐसा होना चाहिए जो यूजर को अपनी ओर Attract करें। Title पढ़कर ही User आपके Attracts को पढ़ने का मन बना लें। हमेशा ऐसे Post Headlines को Use करें, जिसे Viewer पसंद करते हैं।

2. Post Description and knowledgeable detail. "SEO"

जब भी आप Post लिखते हैं उसमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना है की आपकी Post का Search Description बहुत ही अच्छा होना चाहिए। क्योंकि user पहले पूरी पोस्ट को नहीं पढ़ता, पहले वह Description पड़ता है। Description अच्छा होने पर वह पोस्ट को पढ़ता है विवरण में। Knowledgeable Information होनी चाहिए। जिसको User पढ़ने के बाद आपकी Post तक पहुंचे। इसलिए हमेशा पोस्ट के Search Description मे Knowledgeable Detail होनी चाहिए। जिसको आप को Minimum 300-320 word में लिखना है।

3. Use Images."SEO"

जब भी आप कोई Blog Post लिखते हैं, उसमें Image का Use जरूर करें। Image होने से Audience को समझने में आसानी होती है। Image में Title Tax और ALT Text का उपयोग जरूर करें। उसमें आप Add Captions का भी उपयोग करें। जिससे Google के Robots को Image को पहचानने में आसानी हो और आपकी इमेज सर्च Results में आए।

4. Best Keyword Research."SEO"

जब भी आप कोई भी blog / article, लिखें तो इस बात का ध्यान जरूर रखें। उसमें Keyword का उपयोग होना चाहिए। subject से related keywords जो ज्यादा सर्च किया जाता है, ऐसे keywords का उपयोग आप अपने blog post में करें।
1. Best Keyword Your Topic.
2. Trending Keyboard
How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
Keywords


1. Best Keyword Your Topic. "SEO"

जब भी आप किसी भी Topic पर Articles लिखते हैं तो उसके पहले आप Best Keywords पर Research जरूर करें। ऐसे Keyword का उपयोग करें, जो लोग सबसे ज्यादा Search करते हैं। आर्टिकल की Heading, Description और Article में कीवर्ड का उपयोग जरूर करें। जिस विषय पर आप लिख रहे हैं, उस विषय से संबंधित keyword को जरूर उपयोग करें। यह आपको Google Search में Ranking दिलाने का काम करेगा। Keywords Research के लिए आप Google Keyword Planner का उपयोग कर सकते हैं। जो पूर्णता Free है। इसके अलावा आप और भी ऐसे टूल्स हैं जो आपके कीवर्ड रिसर्च करने में मदद करेंगे।

2. Trending Keyboard. "SEO"

Trending कीवर्ड ऐसे Keyoards जो कुछ समय के लिए Trending में आते हैं और कुछ ही दिन में हजारों, लाखों का Website पर Traffic दे जाते हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक जैसे Festivals, News, Movies, Reality Show और भी अन्य तरह की Information या Interesting Stories जो ट्रेंडिंग में हो, उन Keyboard का आप उपयोग करेंगे तो आपकी Website पर भी Traffic Increase होगा। तभी तो आप Money कमाएंगे। इसके लिए आप Google Trend का उपयोग कर सकते हैं, जो कि आपको बताएगा कि इस समय कौन सा Subject Trending में है। जिससे आपको Articles लिखने में मदद मिलेगी।

5. Use of Social Media and Other Platform. "SEO"

Social Media Platform इसका Used काफी लोग करते हैं, जिसका Use अगर आप अपने Article Share करने में करते हैं तो कम Time में आपको More Viewers मिल सकते हैं।
1. Share Article.
2. Use all Best Platform.
How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
Share Article on Social Media


1. Share Article. "SEO"


Article Share करने के लिए आप Facebook, Instagram, LinkedIn, reddit, StumbleUpon, listly, Paper li, Tumblr, Twitter इन Social Media Platforms पर आप अपने Article को शेयर करें। जिससे आपकी Blog/Website पर अधिक Traffic आएगा। आप के Audience बढ़ेंगे, इसलिए जरूरी है कि आप अपने article को ज्यादा से ज्यादा social media में शेयर करें।

2. Use all Best Platform."SEO"


Question Answer website Press Release, Submit Articles और Comments Other Best Website जिनकी Rankings अच्छी है। इन सभी websites का आप उपयोग करें। जिससे इन पर आने वाला traffic आपकी वेबसाइट तक पहुंचेगा, अगर आपका आर्टिकल हिंदी में या इंग्लिश में है। उसी के अनुसार आप अपनी वेबसाइट ब्लॉग को अन्य साइटों पर submit करें। यह बेहद ही जरूरी है इससे आपकी वेबसाइट पर अधिक traffic आएगा।

6. Best Back Link and Promote Your Blog. "SEO"


वेबसाइट पर traffic and rankings दिलाने के लिए back link का very important role होता है। इसलिए अपनी site की अधिक से अधिक back link बनाएं। 1. Internal link. 2. Other Website Links/Link to Your Site. 3. Promote Article.

Promote Your Blog, How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
Promote Your Blog

1. Internal link."SEO"

Internal link जिसका उपयोग आप को अपनी सभी Posts में करना चाहिए। Internal Links का मतलब है जब आप अपना Article लिखते हैं तो उस Post से Related और भी पोस्ट आपकी Website Blog में होती हैं। आप उस URL link को आप अपने उस ब्लॉग पर लगाते हैं, जिसको इंटरनल link कहते हैं। इंटरनल लिंक का उपयोग करने से आप की Ranking और वेबसाइट पर Visitor Time बढ़ता है। इसलिए इंटरनल लिंक का उपयोग करना चाहिए। इससे आप की पोस्ट पर Visitors अधिक टाइम व्यतीत करेंगे। इसलिए Internal link का उपयोग करना जरूरी है, इसके कई फायदे। Internal links से Bounce Rate कम होता है। वेबसाइट का Bounce rate हमेशा कम होना चाहिए। Bounce rate अधिक होना मतलब विजिटर आपकी website पर कम समय व्यतीत कर रहे हैं।

2. Other Website links/link to Your Site."SEO"

जब एक वेबसाइट की link दूसरी वेबसाइट पर link होती है, उसे backlink कहते हैं। backlink दो तरह की होती हैं, Nofollow और Dofollow और दोनों Back Links की अहमियत है। ना अधिक Nofollow Link होना चाहिए, ना Dofollow link दोनों में समानता होनी चाहिए। Backlink बनाने के लिए आपको अपनी संबंधित पोस्ट से रिलेटेड अन्य किसी पोस्ट पर Comment करने से Back Link बनती है। इसके अलावा आप Articles को अन्य किसी साइट पर Submit कर सकते हैं। उससे भी आपको Back links मिलेगी और Social Media का उपयोग करने पर ही आपको Back लिंक मिलती है। इसके अलावा भी बहुत से साधन है, जिनसे आप Backlink बना सकते हैं। Website Directory, Question Ansver Website ऐसे ही अन्य तरह की Website से आप Back लिंक ले सकते हैं। Back लिंक हमेशा अच्छी Ranking वाली Website से लेना चाहिए। जिसकी Ranking आपकी Website से ज्यादा हो, वह Back link क्वालिटी Back link होती है। अब उन Website से आपको dofollow या nofollow जो भी Back link मिले, वह उस Website पर निर्भर करता है कि वो आपको कौन सी लिंक देते हैं।

3. Promote Website/Blog/Article."SEO"

Website blog का Promotion बहुत ही Important होता है। जब आप अपनी Website/Blog का Promotion करते हैं तो वह Viewer तक पहुंचती है और उनको आपके Article ब्लॉग अच्छे लगते हैं तो वह आपसे जुड़ते हैं, जिससे आपकी Website/Blog पर Traffic आता है। जिससे आपकी वेबसाइट Rank करती है। Promotion Two Types के होते हैं, एक होता है Free ऐसी बहुत सी Websites है जिसमें आप अपने Article/Blog/Website का Promotion कर सकते हैं जो की पूर्णता Free है। और एक होता है Paid Promotion इसके लिए आपको Money खर्च करना पड़ता हैं। जिससे आपकी Websites, Blog/Articles का प्रमोशन होता है। इसमें से आपको जो भी अच्छा लगे, उस पर आप Promotion कर सकते हैं। जिस भी वेबसाइट पर आप अपनी ब्लॉग आर्टिकल या वेबसाइट का प्रमोशन करते हैं, उनसे आपको Backlink भी मिलती है।

7. Submit Website Search Engine/Webmaster Tools "SEO"

Very important है कि जब तक आप अपनी Website/Blog को Search Engine में Submit नहीं करेंगे, तब तक आपकी Website Search में नहीं आएगी। इसलिए जरूरी है कि आप सभी Search Engines में अपनी Website को Submit करें। Google, Bing, Yahoo और भी अन्य तरह की Search Engines जिन पर आप अपनी वेबसाइट को Submit कर सकते हैं।
How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
Search Engine
Search Engines का काम होता है कि जो भी व्यक्ति जिस भी Subject कुछ सर्च कर रहा है तो Google या अन्य सर्च इंजन उस Result को ढूंढ कर उसके सामने प्रस्तुत करते हैं। वह वही Result होते हैं जो Google या अन्य सर्च इंजन पर सबमिट किए जाते हैं। यह बेहद ही जरूरी है जब तक आप अपनी Website/Blog को Search Engine में Submit नहीं करेंगे, तब तक आप की वेबसाइट Indexed नहीं होगी। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी वेबसाइट को Google Webmaster Tools में सबमिट करें। इसके लिए ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो एक साथ सभी Search Engineers में आपकी वेबसाइट को सबमिट करा देते हैं। Google पर सर्च करने पर आपको इनके रिजल्ट मिल जाएंगे।

8. Monetize Your Blog and Make Money.

Blog को Monetize करना सरल है पर सबसे कठिन है Traffic लाना जब तक आपके Blog पर Traffic नहीं होगा तब तक Earning संभव नहीं इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है Traffic ऊपर बताए हुए 7 Points पर अगर आप कार्य करते हैं तो आपकी Website/Blog पर Traffic जरूर आएगा पर यह आपकी Hard Work/Smart Work पर निर्भर करता है। Blog से Money Earn के लिए बहुत सारे तरीके पर सभी तरीके तक काम करेंगे जब आपकी Website/Blog पर जितना ज्यादा Traffic होगा उतना अधिक आप Money कमाएंगे इसलिए Important है कि आप अपनी Website/Blog पर Traffic बढ़ाएं। 1. Google AdSense. 2. Affiliate Marketing. 3. Use Other Source and Earn Money.
abcd
How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
Monetization and advertising


1. Google AdSense.

Google Adsense जिससे आप पैसे कमा सकते हैं गूगल एडसेंस का काम होता है आपकी Website/Blog पर Advertisement चलाना उस Ad से जो Income होती है उसका कुछ हिस्सा Google रखता है और बाकी हिस्सा आपको दे देता है इसके लिए Website पर अच्छे Blog, Article होना चाहिए तभी Adsense Approved होता है जिससे आप Money Earn कर सकते हैं। Blogger आपको एक ऐसा प्लेटफार्म दे रहा है जिसमें आप जो चाहें, वह लिख सकते हैं। जिससे दर्शकों का फायदा हो, नॉलेज की बातें, पढ़ाई से संबंधित बातें, जीवन शैली की बातें, आपकी स्वयं के जीवन के उतार चढ़ाव, ऐसी Blog जिनको पढ़कर दूसरों को प्रेरणा मिले।

2. Affiliate Marketing.

ऐसी बहुत सी E-Commerce Website है जो Product Sale करती हैं अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपको उन E-Commerce Websites पर जाकर Register करना होगा आपके Register करने के बाद मैं Websites आपको Products Link देंगे जिसको आप अपने Blog/Website पर लगा सकते हैं जब कोई भी Customer उस Link से उस Product को खरीदेगा तो E-Commerce Website के द्वारा आपको Commission दिया जाएगा। इस तरह से आप Affiliate Marketing से Money Earn कर सकते हैं

3. Use Other Source and Earn Money.

Direct Advertisement, Paid Review, Infolinks और भी तरीके जिनसे आप Money Earn कर सकते हैं। अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा Traffic है तो आप Direct Advertisement Companies से ले सकते हैं इसके अलावा आप प्रोडक्ट का Paid Reviews भी कर सकते हैं पेड़ अपनी वेबसाइट पर Infolink लगा सकते हैं जिससे Can Earn a Lot of Money.

Comments

  1. Awesome tips, one can make money by following your tips!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. yes my friend,
      If you take care of these things then surely you can make money.

      Delete
  2. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  3. Thank you for praising the blog post.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल