Health Effects of Air Pollution in Hindi (वायु प्रदूषण)

Air Pollution जिससे Health पर Bad effect हो रहा है इससे कई तरह की Diseases का सामना करना पड़ रहा है यह सब Poor air quality के कारण हो रहा हे।

पूरी दुनिया में आज air pollution की समस्या तीव्रता से बढ़ती जा रही है जिसके कारण कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है यह सब problems का मुख्य कारण है मनुष्य का Natural resources का निर्माता से उपयोग करना जिसके कारण air pollution जैसी गंभीर समस्या का आज उसको सामना करना पड़ रहा है।

Health Effects of Air Pollution in Hindi
Air Pollution

Air pollutants list and Environmental air quality (Health Effects) वायु प्रदूषक सूची और पर्यावरण वायु गुणवत्ता

1. Chlorofluorocarbon
2. Nitrogen Oxide
3. Sulfur dioxide
4. Carbon monoxide
5. Carbon particle

Also read......
10 effects of air pollution & Environmental in Points (health effects) वायु प्रदूषण के 10 प्रभाव

वायु की गुणवत्ता को दूषित करने के कारण मनुष्य एवं अन्य जीवो को घातक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वायु की गुणवत्ता को खराब करने का मुख्य कारण अन्य गैसों का तीव्रता से बढ़ना है जिसमें -

Nitrogen Oxide - Gas से सांस की बीमारी को और Sensitive बनाती है यह मुख्यता Diesel, Coal को जलाने से उत्पन्न होती है।

Chlorofluorocarbon - ओजोन परत जो हमारे वायुमंडल मैं रहती है यह पृथ्वी को सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचाती है यह Harmful radiation health पर बहुत खराब Effects डालती हैं।

इससे Skin Cancer जैसी जैसी घातक Diseases हो सकती हैं मुख्यता क्लोरोफ्लोरो कार्बन का उपयोग Refrigerator, Air Conditioners मैं किया जाता है यह Gas चीजों को Cool करने के लिए इस्तेमाल में ली जाती है।

Sulfur Dioxide - यह gas मुख्यता सांस की बीमारी क जन्म देती है और Asthma से ग्रस्त Person को अधिक नुकसान पहुंचाती है।

यह गैस colorless होती है sulfur युक्त गैस का मुख्य स्त्रोत्र Fuel, Coal and Industrial Machinery के उपयोग से होता है।

Carbon Particle - कार्बन कण का Environment में अधिक मात्रा में बढ़ने से Human Health के लिए बेहद ही Dangerous होता है।

यह Carbon particle Diameter 2.5 Micrometre से 10 Micrometre हो सकते हैं।

यह समानता Eyes से नहीं दिखाई देते इनको देखने के लिए Microscopes का उपयोग किया जाता है।

इन Particles के उत्पन्न होने का मुख्य कारण है Vehicles का अधिक उपयोग इसके साथ जंगल में आग लगने से और Power Plants and etc कारणो से कार्बन कण उत्पन्न होते हैं जो Health के लिए बेहद ही Harmful होते हैं।

Also read......
Do you know, about the brain ? क्या आप जानते हैं, दिमाग के बारे में ?



इन Particles के कारण फेफड़ों मैं कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं यह कार्बन कण बीमार और स्वास्थ्य दोनों व्यक्ति को नुकसान पहुंचाते हैं हृदय संबंधी रोग से ग्रसित व्यक्ति के लिए यह बेहद ही जानलेवा होते हैं।

Carbon monoxide - wet-dry waste और अधजले fuel से यह गैस उत्पन्न होती है यह गैस तब उत्पन्न होती है जब waste पूर्ण रुप से नहीं जल पाता।

कार्बन के नहीं जल पाने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस उत्पन्न होती है इसका सबसे ज्यादा स्त्रोत वाहनों से निकलने वाले smoke से होता है यह smoke भूरे और गहरे काले रंग का होता है।

यह गैस शरीर मैं मौजूद ऑक्सीजन को कम करती है जिसके कारण कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पढ़ सकता है सीने में जलन और दर्द भी हो सकता है.

10 Reasons why air Pollution is Increasing. 10 कारण जिनसे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

Health Effects of Air Pollution in Hindi

Effects


1. बढ़ती Industries उस से निकलने वाली गैसे.
2. Vehicles का अधिक मात्रा में उपयोग।
3. Farming से निकलने वाले Waste को जलाना।
4. सड़कों पर फैला हुआ Trash जिसको Recycle ना करके जला दिया जाता है।
5. Coal का अधिक मात्रा में उपयोग।
6. Furniture और Fire Wood के लिए जंगलों की अधिक मात्रा में कटाई।
7. जंगलों के लिए निरंतर घटती जमीन कंक्रीट के घरों का निरंतर बढ़ना।
8. मनुष्य का साफ सफाई के प्रति जागरूक ना होना।
9. प्राकृतिक संपदाओं के संरक्षण के लिए कठोर कदम ना उठाना।
10. इंसानों का प्रकृति के प्रति घटता प्रेम।

Also read......
World Water Day Pledge Save Water Save Life 


What Effects does air Pollution have (health effects) वायु प्रदूषण के क्या प्रभाव हैं

Air pollution के कारण निम्न तरह के health effects हो सकते हैं।
जैसे -
1. सांस लेने में problem होना।

2. Asthma और cough होना।

3. digestive system का खराब होना।

4. Lung की बीमारियां।

5. Liver का कमजोर होना।

6. Lung कैंसर।

7. मनुष्य की आयु average age से कम हो जाती है।

8. Stomach में Swelling, Eye में जलन और Eye की अन्य Diseases हो सकती हैं।

Air Pollution Acid Rain (Health Effects) वायु प्रदूषण अम्लीय वर्षा

Acid Rain

Acid Rain


वाहनों और कारखानों से निकलने वाली गैस वायुमंडल में मिल जाती है और वायुमंडल में मौजूद सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जल के साथ क्रिया करके एक अम्ल बनाते हैं जो तेजाब की तरह होता है।
जिसके Effect से जलीय जंतु मछलियां और मनुष्य एवं अन्य जीव के लिए बेहद ही हानिकारक होता है यह अम्लीय वर्षा जब होती है उसके साथ पानी में घुलकर बारिश के साथ जमीन और नदियों तक पहुंच जाता है जिससे प्रकृति को बेहद ही नुकसान होता है।

Also read......
Teach Children Eco-Friendly Habits बच्चों को जरूर सिखाएं इको-फ्रेंडली आदतें


Air Quality Index (Health Effects) वायु गुणवत्ता सूचकांक

वायु में जब प्रदूषित तत्व अधिक मात्रा में बढ़ जाते हैं जिसमें सांस लेना बेहद ही नुकसानदायक हो जाता है इसकी जांच करने के लिए वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air quality index) बनाया गया है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक इस प्रकार है 1 से लेकर 401 तक (The air quality index is 1 to 401)

0 TO 50 वायु की good condition को दर्शाता है।
51 TO 100 वायु की normal स्थिति को दर्शाता है।
101 TO 200 वायु की average स्थिति को दर्शाता है।
201 TO 300 वायु की weak position को दर्शाता है।
301 TO 400 वायु की poor condition को दर्शाता है।
401 से ऊपर की वायु very bad स्थिति को दर्शाता है।

धूल और धुएं के रूप में सूक्ष्म कण पीएम 10, पीएम 2.5, कार्बन डाइआक्साइड, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड, क्लोरोफ्लोरोकार्बन, सल्फर डाई ऑक्साइड, अमोनिया, कार्बन मोनो ऑक्साइड, रेडियोधर्मी प्रदूषण तत्व, ओजोन और लेड  वायु की स्थिति को खराब करने के लिए इन गैसों का बेहद अधिक मात्रा में बढ़ना है।



1. Air pollution से पृथ्वी का Temperature बढ़ेगा जिससे समुद्री बर्फ पिघलेगी जिसमे कई Countries जलमग्न हो जाएंगे।
2. बीमारियां बढ़ेंगी जिससे मृत्यु दर बढ़ेगी आदमी की औसत आयु कम हो जाएगी।
3. Ozone layer में बड़े-बड़े छेद हो रहे हैं जिसके कारण Sun से निकलने वाली Ultraviolet ray direct धरती पर पड़ेगी इसके बड़े घातक परिणाम होंगे।
4. अन्य जीव जंतुओं का जीवन संकटों से घिरता जा रहा है।

Air pollution की समस्या बढ़ती जा रही है Governments अपनी तरफ से कोशिश कर रही हैं पर हर व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह Air pollution रोकने के लिए प्रयास करें यह प्रयास उसकी आने वाली पीढ़ी के लिए एक वरदान होगा और इस समस्या से बचा जा सके इससे होने वाले Health Effects से बचा जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल