Ganesh ji ki aarti, Ganesh chaturthi.गणेश जी की आरती
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा !!
एकदंत दयावंत चार भुजाधारी,
माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी !
जय गणेश जय गणेश.............................
जय गणेश जय गणेश.............................
पान चढे फूल चढे ओर चढे मेवा,
लड्डू का भोग लगे संत करें सेवा !
जय गणेश जय गणेश.............................
जय गणेश जय गणेश.............................
रिद्धि देत सिद्धि देत और देत माया,
सूर्य को प्रकाश देत तुम गणेश देवा !
जय गणेश जय गणेश.............................
जय गणेश जय गणेश.............................
अंधन को आंख देत कोड़िन को काया,
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया !
जय गणेश जय गणेश.............................
जय गणेश जय गणेश.............................
दीनन की लाज राखो शंभु सुतवारी,
कामना को पूंर्ण करो जग के बलिहारी !
जय गणेश जय गणेश.............................
जय गणेश जय गणेश.............................
सूर श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा..
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा !!
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटिसमप्रभ
निर्विघ्नम कुरु में देव सर्व कार्येषु सर्वदा
गणपति जी के 12 नामों का अगर प्रतिदिन जाप किया जाए तो हम विभिन्न प्रकार की परेशानियों से बच सकते हैं !
गणपति जी के हजारो नाम वाली पुस्तिका होती है जिसके पूजन,जप से आप कई तरह की सिद्धियां प्राप्त करते हैं।
गणपति जी की जो भी व्यक्ति पूजा आराधना करता है। उसे गणपति जी मनचाहा वर देते हैं, इनके नियमित पूजन से वह सभी तरह के शुभ प्रदान करते हैं।
गणेश चतुर्थी का त्योहार साल में एक बार आता है। और कहा जाता है कि गणपति अगर जिस पर खुश हो जाए तो वह उसकी हर एक मनोकामना को पूरी करते हैं, उसे मन मनचाहा वरदान देते हैं।
वीडियो देखें क्लिक करें- Ganesh chaturthi video
गणेश चतुर्थी की पूजा करें, इस उपाय के साथ तो होगा लाभ Worship Ganesh Chaturthi with this remedy
गणेश चतुर्थी में सीखे गणपति से यह 10 बातें! Top 10 things you learned from Ganapati
गणेश चतुर्थी में इन उपायों को अपनाएं तो होगी हर इच्छा पूरी और गनपति होंगे खुश Ganesh Chaturthi
हमारे अन्य लेख-
Comments
Post a Comment