Best 10 Things To Be Successful In Business.
Life में कोई भी Business आप करना चाहते हैं और Successful होना चाहते हैं तो एक Good Businessman मे यह 10 Things होना Very important है।
50 Types of Businesses
हम success के पीछे भागते हैं और बहुत सारी mistakes करते हैं गलतियां करना कोई गलत बात नहीं पर उन गलतियों से नहीं सीखना, अपने कार्य में सुधार ना लाना गलत बात है। जिन व्यक्तियों को अपने जीवन में सफलता हासिल करना है चाहे वह job हो या business these 10 things in your life that will help you get success.
Business is Essential for Self Confidence व्यापार के लिए जरूरी है आत्मविश्वास
ऐसे व्यक्ति जीवन में progress भी नहीं कर पाते अपने business को अगर बढ़ाना है तो जीवन में कुछ rule पर अमल करना होगा समय का पालन करना होगा।
How you can earn a lot of money from business(आप बहुत सारा पैसा कैसे कमा सकते हैं व्यापार से)
What is the secret of business success in Hindi. व्यापार की सफलता के क्या राज है हिंदी में !
How We Make Success Fill Self Confidence In Your Life And Achieve Success In Hindi (हम पैसे कैसे कमाए बुनियादी जानकारी भाग 3 )
Presence of Mind Easy Work And Get Success. In Hindi
Successful businessman, These 10 things are very important.
- Cleverness (चतुराई)
- Awareness in Business (व्यापार में जागरूकता)
- Behave well (व्यवहार कुशल होना)
- Quick Response (त्वरित प्रतिक्रिया)
- Good Service Customer Satisfaction (अच्छी ग्राहक सेवा, संतुष्टि)
- Positive Thinking (सकारात्मक सोच)
- Honest ( ईमानदार)
- Punctuality (समय का पालन)
- Passion (जुनून)
- Hard Work (कड़ी मेहनत)
50 Types of Businesses
हम success के पीछे भागते हैं और बहुत सारी mistakes करते हैं गलतियां करना कोई गलत बात नहीं पर उन गलतियों से नहीं सीखना, अपने कार्य में सुधार ना लाना गलत बात है। जिन व्यक्तियों को अपने जीवन में सफलता हासिल करना है चाहे वह job हो या business these 10 things in your life that will help you get success.
![]() |
Best 10 Things To Be Successful In Business |
1. Cleverness (चतुराई)
एक Good businessman वह है जो अपने Product को Customer तक Easily पहुंचा सके, चतुराई से उस Material को Customers को बेच सके, समझदारी से Customer को अपने Products के बारे में बता सके, बताने का तरीका ऐसा होना चाहिए जिससे Customer उसकी बात बड़े आराम से समझ ले।- Convince customer (ग्राहक को मनाने के लिए)
- Presence of Mind (बुद्धि तत्परता)
Business is Essential for Self Confidence व्यापार के लिए जरूरी है आत्मविश्वास
2. Awareness in business (व्यापार में जागरूकता)
जिस भी Business को आप करते हैं या करना चाहते हैं। उस Business के बारे में आपको Full knowledge होना चाहिए। Experience और Knowledge के बिना व्यापार चलाना बहुत Difficult है। एक व्यापारी के अंदर Business करने का Experience होना चाहिए। Awareness is very important.- Be aware of time समय के प्रति जागरूक रहें।
- Be aware of the need for the customer. ग्राहक की आवश्यकता के लिए जागरूक रहें.
- Learn from small mistakes in business. व्यापार में होने वाली छोटी-छोटी गलतियों से सीखें।
- Do not carelessly. लापरवाही ना करें।
3. Behave well (व्यवहार कुशल होना)
हमेशा Person को व्यवहार कुशल होना चाहिए, जिससे जिन व्यक्तियों से उसका मेलजोल होता है उससे उसके व्यवहार अच्छे रहे।- Business में एक Businessman के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि वह अपने ग्राहकों के साथ व्यवहार कुशल रहे। यह उसके business को आगे बढ़ाने के लिए बेहद ही मददगार होता है।
- Good relationship with the customer ग्राहक के साथ अच्छा रिश्ता
- Customers grow ग्राहकी बढ़ती है।
4. Quick Response (त्वरित प्रतिक्रिया)
Business वही Growth करता है, जिसमें उसके Qwner द्वारा Customer को Quick Response मिलता है। अगर Customer आपकी Shop या Business Institution में आता है और उसको Answer नहीं मिलता, तो वह Customer आपके उस संस्थान में ज्यादा देर तक नहीं रुक पायेगा। इसलिए Every customer को एक समान नजरों से देखते हुए Quick response दें।- Quick response देने से Customer उस संस्थान में रुकता है और वही देर से प्रतिक्रिया देने पर Customer उस संस्थान पर नहीं रुकता।
- Saving customer time. कस्टमर के समय की बचत होती है।
5. Good Service customer and satisfaction. (अच्छी ग्राहक सेवा और संतुष्टि)
अगर आप Customers को Good service प्रदान कर रहे हैं तो ग्राहक आपसे हमेशा जुड़े रहेंगे। संस्थान में बैठने की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। पीने के लिए Water और Washroom होना चाहिए। Customers से Satisfying behavior होना चाहिए, इसके साथ Customer's की Needs को भी समझें।- आपके द्वारा प्रदान की गई Service से Customer satisfy हो।
- बिना मतलब उनका समय खराब ना करें। इसमें उनका और आपका दोनों का समय खराब होता है।
6. Positive thinking (सकारात्मक सोच)
Business में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं, कई बार कस्टमर की संख्या भी कम होती है। कई और भी ऐसी Problem होती हैं जिनके कारण हम चिंतित हो जाते हैं। पर हमेशा Positive thinking होना चाहिए और कभी भी अपनी उन चिंताओं को बिजनेस में हावी नहीं होने देना चाहिए।- Negative thinking से Business and Self को हमेशा Harm पहुंचता है।
7. Honest (ईमानदार)
life में किसी भी work में Success तब मिलती है जब आप honest होते हैं क्योंकि ईमानदार व्यक्ति से सभी के व्यवहार अच्छे होते हैं।- ईमानदार व्यक्ति पर विश्वास जल्दी होता है अगर आप अपने व्यवसाय को higher position तक ले जाना चाहते हैं it is very important to be honest.
- ईमानदार व्यक्ति पर Trust जल्दी होता है।
- society में उसकी छवि अच्छी बनती है।
- ग्राहक ऐसे ही दुकानदार से सामान लेना चाहते हैं जो ईमानदार हैं।
8. Punctuality (समय का पालन)
किसी भी प्रतिष्ठान, व्यवसाय का owner अगर अपने प्रतिष्ठान को नियमित रूप से सही समय पर नहीं खोलता तो इससे कस्टमर ऐसे establishment में जाना पसंद नहीं करते।ऐसे व्यक्ति जीवन में progress भी नहीं कर पाते अपने business को अगर बढ़ाना है तो जीवन में कुछ rule पर अमल करना होगा समय का पालन करना होगा।
- बीता हुआ समय वापस नहीं आता इसलिए जरूरी है कि जो काम अभी करना है उनको कल पर ना छोड़ें यह आपके बिजनेस और जीवन के लिए बेहद ही जरूरी है।
How you can earn a lot of money from business(आप बहुत सारा पैसा कैसे कमा सकते हैं व्यापार से)
What is the secret of business success in Hindi. व्यापार की सफलता के क्या राज है हिंदी में !
How We Make Success Fill Self Confidence In Your Life And Achieve Success In Hindi (हम पैसे कैसे कमाए बुनियादी जानकारी भाग 3 )
Presence of Mind Easy Work And Get Success. In Hindi
9. Passion (जुनून)
हर कार्य को करने के लिए जुनून होना जरूरी है जब आप पूरे Passion के साथ किसी भी कार्य को करते हैं तो आप उसमें असफल कभी हो ही नहीं सकती।- आपका Passion आपको success की ओर ले जाता है।
10. Hard work (कड़ी मेहनत)
कड़ी मेहनत आपके व्यवसाय को सफल बना सकती है समझदारी से आप किसी भी व्यवसाय को आगे बढ़ाते हैं और पूरा सौ परसेंट अपने व्यवसाय को देने की कोशिश करते हैं तो उसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।- Hard Work + Smart Work = Success
- अपने व्यवसाय को ऊंची बुलंदियों तक ले जाने के लिए कड़ा परिश्रम करना पड़ता है।
- परिश्रम से डरने वाले व्यक्ति कभी सफल नहीं होते क्योंकि सफलता का दूसरा रूप परिश्रम है।
- परिश्रम का अर्थ गड्ढा खोदना और रिक्शा चलाना नहीं परिश्रम का अर्थ वह है जिसमें आप अपने व्यवसाय या किसी भी कार्य को सफलता दिलाने के लिए किसी दूसरे पर dependent ना होकर खुद मेहनत करें और उसे सफलता के शिखर तक ले कर जाएं।
I will really follow this rules thanks a lot
ReplyDeletehttps://techhider.blogspot.com
welcome my friend
DeleteVery good head is your article, I will come to your website.
ReplyDeletethank you so much
Delete