Best Keyword Research Kaise Kare Best Free Keyword Research Tool Blogging/SEO Tips

Best Keyword Research karne ke liye Best Free Keyword Research Tool ke baare mein Best Information aap ke liye lekar aaye hai. jisme Best Keyword Research kaise kare uski bhi Information hai.

आइए जानते हैं......
Best Free Keyword Research Tool List

Internet की दुनिया में आपको keyword research tools बहुत सारे मिल जाएंगे, पर जिन tools का हम उपयोग करते है उनके बारे में हम ने आपको बताया है।
  • Google Keyword Planner
  • Bing & Yahoo Webmaster tool
  • Google suggestion
  • Ubersuggest 
Best keyword research kaise kare best free keyword research tool Blogging/SEO Tips
Find Keyword

Best free keyword research tool ka upyog kyon kare in hindi

 क्या आप जानते हैं Permalink क्या है Custom Permalink का उपयोग क्यों करना चाहिए ?

जब भी हम कोई Post लिखते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यही ख्याल आता है कि वह कौन सा Best Keyword है, जो हमारी Post को Google या अन्य Search engines पर Rank करा सकता है.

आपको बहुत सारे ऐसे Tools मिल जाएंगे, जो Best Keyword provide कराते हैं. पर अगर आप Blogging start कर रहे हैं तो आप Free tools का उपयोग करें.

इसके 3 कारण है-
1. Free tools का उपयोग करने से आपके पैसों की बचत होगी.

2. Paid tools आपको सभी Keywords और उससे Related Information आसानी से Provide करा देते हैं. पर अगर आप Free keyword tool का उपयोग करते हैं तो इसके लिए आपको अपने दिमाग का भी उपयोग करना होगा. जिससे आपका Keywords के बारे में knowledge बढ़ेगा.

3. Free keyword tools में आपको वह सब Information मिल सकती है. जो Money खर्च करने के बाद आप Paid tool से लेते हैं, बस इसके लिए आपको Smart work Smart Brain का Use करना होगा.



Keyword कई तरह के होते हैं. आपने अपनी Website के लिए कौन सा Keyword चुना है या चुनने जा रहे हैं.
Example -

Motivational story, Seasonal subjects, Festival, religion, News, Trending topics, Health, Lifestyle, Education, Tech, Movie masala, Bollywood, Hollywood and etc.

आप अपनी Website पर कितने Keywords पर काम कर रहे हैं. यह जरूरी नहीं कि आपको सभी Keyword पर Ranking मिले. किसी एक Keyword पर भी अगर आपको Rank मिलती है तो आपके सभी Keyword rank करने लगेंगे, इसलिए एक Keyword पर आप Focus करें.

आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने Subject के According keywords को ढूंढ सकते हैं.

Best keyword research kaise kare

हम Free tools के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके द्वारा आप Best keywords ढूंढ सकते हैं.

Google Keyword Planner

Google Keyword Planner आपको Google AdWords में Login करने के बाद मिलेगा. यह मुख्यता Keyword पर Advertising करने के लिए बनाया गया है. जिसका Use आप अपना Keywords ढूंढने के लिए कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका Use हम कैसे करेंगे.


how to use Google keyboard planner tool
Google keyword planner tool

सबसे पहले आप को Google AdWords में Sign in करना होगा. उसके बाद आप Keyword Planner Tool का उपयोग कर पाएंगे. Step by step मैं आपको समझाने की कोशिश करता हूं. नीचे दी हुई Image में आप देख सकते हैं।

how to use Google keyboard planner tool
Google keyword 


1st Setting पर Click कीजिए. उसके बाद Options खुलेंगे.

2nd इसमें कई तरह के options खुल जाएंगे. जिसमें आपको Keyword Planner पर click करना है. नीचे दी हुई Image में आप देख सकते हैं कि click करने के बाद इस तरह का Interface खुलेगा.


how to use Google keyboard planner tool
search keyword
Search का Sign बना हुआ है. वहां पर आपको अपना Keyword लिखना होगा.  

Keyword लिखने के बाद Get Start पर Click कीजिए. उसके बाद एक New Interface आपके सामने खुलेगा. जिसमें बहुत सारे Keyword Suggestion होंगे. आइए जानते हैं हम Keyword का उपयोग कैसे करेंगे. अपनी Post या Website पर 

how to use Google keyboard planner tool
search keyword result


Image में Circles बने हुए हैं जिस पर Numbers डले हुए हैं. उन्हीं Number के हिसाब से हम आपको बताने की कोशिश करते हैं. कि इनसे आप क्या पता कर सकते हैं. (⇮⇮⇮⇮⇮⇮⇮⇮⇮ image)

1.  keyword (by Relevance)  पर आपको ढेर सारे Keywords देखने को मिल जाएंगे. 

2.  Average monthly search और Competition. 
  • Average monthly search - जिससे आप यह देख सकते हैं कि 1 Month में उस Keyword पर कितना Traffic है. इसकी Help से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप उस Keyword ideas पर काम करना है कि नहीं.
  • Competition - इसमें आप यह देख सकते हैं कि Perticular keywords पर Computation  कितना है. इसमें तीन तरह की Categories है जैसे Low, Medium, High. 
Low competition इसमें आपका Competition कम रहेगा. इन Keyword पर आप आसानी से Ranking पा सकते हैं. इन Ranking पर Competition कम होने के साथ-साथ Search भी कम होते हैं. पर एक नए वेबसाइट पर इस तरह के Keywords का Use करने से आप इन छोटे-छोटे Keyword पर Ranking ला सकते हैं.

Medium इसमें आपका Competition Average रहेगा. जिस पर आप आसानी से काम कर सकते हैं. Competition medium होने पर Keyword को Rank कराया जा सकता है. यह उतना Difficult नहीं होता.

High इसमें आपका Competition बहुत अधिक रहेगा. इन Keyword को Rank कराना बेहद ही कठिन होगा. क्योंकि जिस Keyword पर आपका Competition high है. उसमें Ranking आना इतना आसान नहीं होता.



3. Top of page bid ( low/high bid ) Basically यह Advertising के लिए है. पर आप इससे उसकी Keyword Range देख सकते हैं कि उसकी Keyword value क्या है. Internet market में मतलब Maximum और Minimum कितना पैसा Advertising के लिए इस पर Expense होता है.

4. Download keyword idea पर आप Keyword को Download कर सकते हैं, जो आपने Select किए है. Image मैं आप देख सकते हैं 5 number का Circle.

5. Month, Year   के हिसाब से अपने Keyword की Search and Value देख सकते हैं. इसमें आपको Custom, Last month, Last 12 month, Last 24 month, All available 5 तरह के Option मिलेंगे। Month year के हिसाब से आप अपने Keywords को Search कर सकते हैं. 

Google keyword planner आप जितने चाहे उतने Keywords search कर सकते हैं. It is very easy and free.

2. Bing & Yahoo Webmaster tool


how to use Bing keyword research tool
Bing 

अगर आपने अपनी Website को  Bing Webmaster Tools में submitted नहीं किया है तो आप इसका फायदा नहीं ले पाएंगे. सबसे पहले आपको Bing Webmaster Tools में अपनी Website verify करना होगा. उसके बाद आप Keyword Research कर सकते हैं.

how to use Bing keyword research tool
Bing sing in

Bing Webmaster tool में sign in करें.

आप इसमें 3 तरह से Sign in कर सकते हैं. Microsoft account, Google Gmail account or Facebook से
how to use Bing keyword research tool
Bing keyword planner

Sign in करने के बाद Left side मैं आपको जो Column दिखाई देगा. (आप इसको Image में भी देख सकते हैं) Keyword Research को आप को Click करना है. क्लिक करने के बाद  Keyword research tool का Option खुल जाएगा.  

चलिए समझते हैं इसमें कौन-कौन से Option है. इस Tool का आप कैसे Advantage उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सभी Option को. 

1.  Enter keyword  जो भी आप Keyword Suggestion चाहते हैं. उससे Related keyword को Enter कीजिए. Image में आप देख सकते हैं.



2. Country/Region इसमें आप उस Country और Region के हिसाब से Keyword चुन सकते हैं कि किस Country में Keyword की क्या Value है, क्या position है. 

3. Language  इसमें कई तरह की Language दी हुई है. आप इसमें Language चुन सकते हैं. अगर आप हिंदी में Keyword ढूंढना चाहते हैं तो वह भी Easily कर सकते हैं. 

4. Date/Months      और  Month के हिसाब से आप Keywords देख सकते हैं. किस Month में कौन सा Keyword search में ज्यादा था.

5. Search   Search पर आप Click करेंगे तो आपके सामने ढेर सारे Keywords दिखने लगेंगे. जिसमें से आप अपना Best Keywords चुन सकते हैं.

how to use Bing keyword research tool
Bing keyword planner

6.  Keyword   Keyword के नीचे आप देखेंगे तो आपके सामने ढेर सारे Keywords Suggestions होंगे. आप उनमें से अपना Best keywords देख सकते हैं.

7.  Appeared in Search   किस Particular keyword पर कितने Searches हैं. यह आपके सामने दिखेगा जिससे आप समझ सकते हैं कि हमें किस Keyword पर काम करना है. किस Keyword का Average Searches कितना है यह आप देख सकते.

8.  Export  आप यहां से सभी को Keywords को Download/Export कर सकते हैं.

9.  History  History में जाकर आप इससे पहले जो भी Keywords Research किया है. उनको पुनः देख सकते हैं.

3. Google Suggestion


जब भी आप Google के search box में कुछ भी search करते हैं तो Google आपको कुछ Suggestion देता है वह सजेशन आप अपने टॉपिक मैं Use कर सकते हैं यह वह Suggestion होते हैं जो People द्वारा सर्च किए जा रहे हैं आप इनकी Word को अपने Article में Use कर सकते हैं नीचे Image में Example दिया हुआ हे

how to use Google suggestion keyword
Google suggestion

How to find search related to best keyword Google मे

Google के द्वारा आपको Best keyword ideas दिखाए जाते हैं जो Viewers द्वारा अधिक Search हो रहे हैं आप इनको Used कर सकते हैं ऐसे Keywords आपकी Post को Rank कराने में मदद करेंगे।
how to use Google suggestion keyword
Google suggestion


जब भी आप Google के Search box में कोई भी Topic search करते हैं तो Google आपको उस Topic से Related keywords के Suggestion देता है Page के सबसे Last में आप देख सकते हैं मैंने Image के द्वारा आप को समझाने की कोशिश की है।

How to find good keyboards ऊपर आपको बताया है। SEO friendly article जिसमें आपको most searched Keywords का यूज करना है, आर्टिकल लिखते समय SEO suggestion keyword tool का उपयोग करें। free Keyword tool की जानकारी हमने आप तक पहुंचाने की कोशिश की है अगर आपको यह information अच्छी लगी हो तो हमारे article को Share करना ना भूलें, Subscribe करें जिससे हम good information आप तक पहुंचा सके।

Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल