Permalink Kya Hai? Custom Permalink Ka Upyog Kyu Kare, Blogging/Seo Tips
Permalink kya hoti hai aur custom permalinks ka upyog Kyun karna chahiye. sabse pahle Hum Jante Hain Permalink kya hai. Post Ka jo URL Hota Hai, usko Hum permalink kehte hain. Ye link post Ki Pehchan hoti hai. jab bhi Hum Koi post likhte hain toh ek link/URL generate Hota Hai. Us URL ko permalink kahte hai, Jiska upyog internet search Mein Hota Hai.
2. यह URL को Incomplete और Meaningless बनाता है. जिससे Search engine को समझने में Difficult होता है, और समझ में नहीं आता.
3. URL को बुरी तरह से बिगाड़ देता है. इसलिए Automatic URL Generate करने से अच्छा है, आप उसको Custom Permalink पर जाकर स्वयं बनाएं.
How To Use Trending Topic, Blogging Tips
2. सही Permalink Create करने से Post Rank में आती है.
3. सही Permalink बनेगी तो वह SEO Friendly और Viewers Friendly होगी. मतलब Search engine और Viewers को आसानी से समझ में आएगी.
(1) अब आप अपनी post का title लिखिए.
(2) फिर उसके बाद Parmalink पर click कीजिए. नीचे Image में दर्शाया गया है.
"Permalink Kya Hai? Custom Permalink Ka Upyog Kyu Kare, Blogging/Seo Tips" इससे संबंधित Knowledge हमने आप तक पहुंचाने की कोशिश की है.
Post URL का सही होना बेहद ही Important है. तभी वह SEO Friendly होगी. जिससे आपकी Post Rank करेगी. और आपके Viewers को समझने में आसानी हो, Custom Permalink का उपयोग जरूर करें.
![]() |
Permalink Kya Hai |
Automatic Permalink, Custom Permalink me se kis ka Upyog karna chahiye.
यह जानना जरूरी है कि हम किस तरह से अपने Post का Permalink बनाएं और उसमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।Automatic Permalink Link में कुछ खामियां हैं.
1. यह सही से Keywords Find नहीं करता.
2. यह URL को Incomplete और Meaningless बनाता है. जिससे Search engine को समझने में Difficult होता है, और समझ में नहीं आता.
3. URL को बुरी तरह से बिगाड़ देता है. इसलिए Automatic URL Generate करने से अच्छा है, आप उसको Custom Permalink पर जाकर स्वयं बनाएं.
How To Use Trending Topic, Blogging Tips
Custom Permalink के Benefits-
1. Permalink Generate करते समय आप Keywords का ध्यान रख सकते हैं. जो SEO और Viewers को समझने के लिए Easy होता है.2. सही Permalink Create करने से Post Rank में आती है.
3. सही Permalink बनेगी तो वह SEO Friendly और Viewers Friendly होगी. मतलब Search engine और Viewers को आसानी से समझ में आएगी.
Blogger में Custom Permalink का Upyog कैसे करते हैं. ( How to use Custom Permalink in Blogger.)
Blogger में New Post पर Click कीजिए.(1) अब आप अपनी post का title लिखिए.
(2) फिर उसके बाद Parmalink पर click कीजिए. नीचे Image में दर्शाया गया है.
![]() |
Permalink Ka Upyog |
(3) जब आप Permalink पर click करेंगे. तब उसमें 2 options आएंगे,
1st Automatic Permalink
2nd Custom Permalink
How To Create a Blog For Free Best SEO Tips And Make Money In Hindi
जरूरी Tips = 1st Automatic Permalink
जब भी आप कोई Post लिखें तो Post की Permalink को जरूर Check करें. क्योंकि Automatic Permalink Generated होने पर वह पूरी नहीं होती. उसमें बहुत से Drawbacks होते है.
Second number की Image में आप देख सकते हैं. Automatic Permalink कुछ इस तरह से Generate हुई. Example = ↓↓↓
https://www.indiaskk.com/2018/05/blog-post_16.html メ
जिसकी कोई Meaning ही नहीं. इसलिए जरूरी है कि आप Custom Permalink का उपयोग करें.
जबकि Permalink को इस तरह से generat होना था.
Example = ↓↓↓
https://www.indiaskk.com/2018/05/How-to-use-Custom-Permalink-in-Blogger-top-10-best-tips.html ✔️
इस तरह से Permalink Generate होने पर ना ही Users को, ना ही Search engine को समझ में आएगी. इसलिए जरूरी है कि आप Custom Permalink का उपयोग करें.
(4) 2nd Custom Permalink पर Click करें और अपने keyword के हिसाब से अपने Post के link/URL को Generate करें।
![]() |
Custom Permalink |
(5) जैसे मैंने अपनी Post का Title दिया ➡️
(Example) How to use custom permalink in blogger top 10 best tips
(6) इसको Permalink बनाना बेहद ही Easy है. बस आपको यह करना होगा.
जैसे मैंने लिखा How उसके बाद आपको बिना space दिए - का निशान लगाना है. नीचे हमने लिखा है, आप उसे देख सकते हैं. बस वैसे ही आप अपने Title को इस तरह से URL link बना सकते हैं।
(Example) how-to-use-custom-permalink-in-blogger-top-10-best-tips
इसमें Automatically आपका Domain name का URL लग जाएगा और Last में HTML लिख जाएगा. आपको इनको जोड़ने की आवश्यकता नहीं है. य़ह स्वयं आपके URL में जुड़ जायेंगे. आप इनको हटा नहीं सकते।
यह जुड़ने के बाद कुछ इस तरह से दिखेगा = https://www.indiaskk.com/2018/05/How-to-use-Custom-Permalink-in-Blogger-top-10-best-tips.html
Post के URL में Date जुड़ जाती है. जिसे आप Remove नहीं कर सकते.
![]() |
generate permalink |
(7) आपका URL बन जाए. तब आप उसे Copy करके Custom Permalink के नीचे दिए Box में Post कर दें।
(8) उसके बाद Done के Button पर Click करें।
(9) आपकी Post का Permalink बनकर तैयार है. इसी तरह आप सभी Posts को Custom Permalink द्वारा सही कर सकते हैं. जो SEO friendly हो और users को समझने में आसान हो.
![]() |
final permalink |
"Permalink Kya Hai? Custom Permalink Ka Upyog Kyu Kare, Blogging/Seo Tips" इससे संबंधित Knowledge हमने आप तक पहुंचाने की कोशिश की है.
Post URL का सही होना बेहद ही Important है. तभी वह SEO Friendly होगी. जिससे आपकी Post Rank करेगी. और आपके Viewers को समझने में आसानी हो, Custom Permalink का उपयोग जरूर करें.
Comments
Post a Comment