How To Use Trending Topic, Blogging Tips

How To Use Trending Topic इसके बहुत सारे तरीके है, जिससे आप Trending Topic Search कर सकते हैं. ऐसी ही Blogging Tips हम आप तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसमें आप भी Unique Trending Keywords को Search कर सकते हैं. इसमें आप Social Media, Trending News और Twitter Trends जैसे बहुत से Platforms का Use कर सकते हैं.


trending topic, keyword, best tools, best topics
Trending Topic


"How To Use Trending Topic, Blogging Tips" आइए जानते हैं -

- जब भी आप Blog post लिखते हैं तो हमेशा यही Problem होती है कि हम कौन सा Topic चुने. जो Search में आए, तो इसका सबसे बढ़िया तरीका यही है कि अभी Trending में क्या है उस Topic को चुन लें. यह बहुत ही Easy है.

- इस पर Competition बहुत अधिक होता है. क्योंकि Trending Topic पर बहुत सारे Blog/Websites Articles लिखते हैं.

- Trending Topic का Use तो करें, पर इस बात का ख्याल रखें कि वह आपके Subject से मिलता जुलता होना चाहिए.




- कई तरह के Subjects का Use करने से Viewer में Confusion पैदा होता है कि आपकी Blog/Website किस Topic पर है.

- आप Blogging किस Topic पर कर रहे हैं, वह यह जान नहीं पाते.

- Trending Topic को आपको अपनी Blogging में Use करना होगा. तभी आपकी Post जलदी Viral होंगी.

Best 6 Ways You Can Find Trending Topics.

ऐसे कई तरह के Website और Tools है, जिनसे आप पता कर सकते हैं, कि Present में कौन सा Topic Trending कर रहा है.

आइए जानते हैं उन Tricks को जिनसे हम पता कर सकते हैं, कि Trend में क्या है.

1. Google Trend

  • Google Trends जो कि Google द्वारा Operate की जाने वाली Website है. इस पर Internet की दुनिया पर जो भी News Trend कर रही है. उन सब की Information होती है। 
  • किस Country में कौन सी News Viral हो रही है. उस Country के According आप इस पर देख सकते हैं. और आप अपनी Country को चुन सकते हैं. 

 Google Trend,

Google Trend

  • Google Trend मे Categories का Option होता है. इसमें आप अपनी Category भी Select कर सकते हैं. किस Category में कौन सी News या Topic Viral हो रहा है. इसकी Information आप Easily प्राप्त कर सकते हैं। 
  • जब आप Google Trend का उपयोग करेंगे, तो आप उसकी विशेषताओं को खुद समझ जाएंगे. अगर कोई भी ट्रेंडिंग Topic आपको चाहिए है, तो Google Trends Best Tool है. आपको Trending Topic दिलाने के लिए।


2. Trending News

  • Trending Topics के लिए आप News Website पर Visit कर सकते हैं. वहां पर आपको सभी प्रकार के Trending Topic मिल जाएंगे. इसको जानना बेहद ही Easy है।
Trending News,

Trending News


  • जो News Website पर Most Popular है. आप उन पर Visit कीजिए. आपको बहुत सारा Trending Material मिल जाएगा।

3. Social Media Trends

  • Trending Topics के लिए आप Social Media का भी उपयोग कर सकते हैं. इसमें भी आपको बहुत सारे Trending Topics मिल जाएंगे।
  • अगर आप Twitter यूज़ करते हैं तो आपको इस पर भी Trending Topics मिल जाएंगे. आप Twitter Trends का उपयोग करें.

Social Media Trends

Social Media Trends

  • Reddit, Facebook, StumbleUpon, Scoop.it, List.ly Paper.li जैसे Social Media Platform का उपयोग करते हैं तो इन Websites पर आपको Trending and Viral Topics मिल जाएंगे.
  • Question Answer Website कभी भी आप Use कर सकते हैं Trending topics ढूंढने के लिए.

4. Yahoo news

  • Best Topic चुनने के लिए आप Yahoo News का भी Use कर सकते हैं।
  • Yahoo Search Engine पर जो Topics Viral हो रहे हैं, उनको आसानी से आप यहां देख सकते हैं.

5. YouTube Trending

  • YouTube Trending का भी आप Easily Use कर सकते हैं. इसमें आपको बहुत सारे Subject के साथ Viral Topics मिल जाएंगे.

YouTube Trending

YouTube Trending

  • YouTube is the Easy Way to Choose Viral Topics.


6. Seasonal And Festival Trend Topic

  • Seasonal Topics इन पर आप आसानी से Articles लिख सकते हैं जैसे Summer, Rainy, Winter Season.
  • इस तरह के Topic Season में बहुत ज्यादा Search होते हैं.
Seasonal And Festival Trend Topic

Seasonal And Festival

  • Festivals के बारे में भी आप लिख सकते हैं. यह भी बहुत ज्यादा Search होते हैं. 1 दिन में लाखों Search इन Subjects पर होते हैं. जैसे आप Diwali, Holi, Eid, Christmas, New Year इस तरह के Subjects पर भी Articles लिख सकते हैं. यह Topic बहुत ज्यादा Trend करते हैं।
               "How To Use Trending Topic, Blogging Tips" 
Blogging के लिए हमने आपको 6 Website/Trick के बारे में बताया है  जिससे आप बड़े Easy तरीके से अपना Trending Topic, Viral Topic चुन सकते हैं यह Topic आपको Articles लिखने में मदद करेंगे, जिससे आपकी Website पर अधिक से अधिक Audience बढ़ेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल