Best 3 Things Important if You Are Starting Blogging In Hindi
अगर आप Blogging में Career बनाना चाहते हैं तो ये Best 3 Things आपके लिए Important हैं, अगर आप Blogging Start कर रहे हैं तो उससे जुड़ी हुई इन 3 Thing को जान लीजिए, जो आपके बेहद ही काम आएंगी। Guide To Starting Blogging जिससे आप को ब्लॉगिंग करने में आसानी होगी। ऐसे Ideas जो एक Good Blogger के अंदर होना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसी ही Information को।
अगर आप एक अच्छे ब्लॉगर बनना चाहते हैं जिससे दर्शक आप से जुड़ें। तो आपको इन तीन बातों पर विशेष ध्यान देना होगा।
1. User Friendly Article.
2. Easy and Understand
3.जिसमें आपको Knowledge ज्यादा हो वह Topics चुने।.
ब्लॉगिंग करना इतना आसान नहीं है, जितना आसान सभी समझते हैं। ब्लॉगिंग में आप का Experience आपका knowledge और Audience की पसंद भी देखी जाती है। इन सभी Things को ध्यान में रखकर अगर आप एक Article लिखते हैं, तो वह Articles सभी दर्शक को जरूर पसंद आएगा।
Q. - What is Mean By a User-Friendly Article? ( उपयोगकर्ता के अनुकूल लेख का क्या अर्थ है?)
Ans. - ऐसा Article जो User को पसंद आए, वह जिस Subject की Information के लिए आपके Blog पर आया है, उसको वह जानकारी पूर्ण रुप से मिले। उसका Knowledge बढ़े और इस बात का ध्यान रखें कि जानकारी सही होना चाहिए। जिससे आपके दर्शकों की संख्या बढ़ेगी, वह आप पर Trust करें।
Article, User की Information को बढ़ाने के लिए होना चाहिए, उसमें confusion नहीं होना चाहिए। साफ सुथरे शब्दों में और सरल शब्दों में Information User तक पहुंचनी चाहिए। जिसको वह आसानी से समझ सके।
आर्टिकल में लिखी हुई बातों को आप जितनी Easy तरीके से दर्शक तक पहुंचा सकते हैं। कोशिश कीजिए कि वह जानकारी Easy to Understand होनी चाहिए।
मुख्यता हमने तीन बातों को आपको बताया है, जिसमें User Friendly Article, Easy And Understand, Knowledge Subjects इन 3 Things को अगर आप ध्यान रखते हैं तो आप Blogging में बुलंदियों को हासिल कर सकते हैं।
एेसी बहुत सारी Things हैं जो Blogging के लिए आवश्यक होती हैं। आने वाले समय में हम आपको और अधिक Information पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
![]() |
Starting Blogging |
अगर आप एक अच्छे ब्लॉगर बनना चाहते हैं जिससे दर्शक आप से जुड़ें। तो आपको इन तीन बातों पर विशेष ध्यान देना होगा।
1. User Friendly Article.
2. Easy and Understand
3.जिसमें आपको Knowledge ज्यादा हो वह Topics चुने।.
ब्लॉगिंग करना इतना आसान नहीं है, जितना आसान सभी समझते हैं। ब्लॉगिंग में आप का Experience आपका knowledge और Audience की पसंद भी देखी जाती है। इन सभी Things को ध्यान में रखकर अगर आप एक Article लिखते हैं, तो वह Articles सभी दर्शक को जरूर पसंद आएगा।
1. User Friendly Article.
Q. - What is Mean By a User-Friendly Article? ( उपयोगकर्ता के अनुकूल लेख का क्या अर्थ है?)
Ans. - ऐसा Article जो User को पसंद आए, वह जिस Subject की Information के लिए आपके Blog पर आया है, उसको वह जानकारी पूर्ण रुप से मिले। उसका Knowledge बढ़े और इस बात का ध्यान रखें कि जानकारी सही होना चाहिए। जिससे आपके दर्शकों की संख्या बढ़ेगी, वह आप पर Trust करें।
Article, User की Information को बढ़ाने के लिए होना चाहिए, उसमें confusion नहीं होना चाहिए। साफ सुथरे शब्दों में और सरल शब्दों में Information User तक पहुंचनी चाहिए। जिसको वह आसानी से समझ सके।
![]() |
User-friendly article |
User-Friendly Article के लिए इन बातों का ध्यान रखें।
- Correct Information.
- आर्टिकल ऐसा लिखें, जो यूज़र Quickly Reads कर ले।
- ऐसे शब्दों का उपयोग जो आसानी से समझ में आ जाए।
- Articles लिखते समय अपने Topic से ना भटके।
- आर्टिकल लिखते समय User's की Requirements का ध्यान रखें।
- मुख्य बातों को हमेशा Highlight करें।
- User तक ज्यादा से ज्यादा Information पहुंचाएं।
- ऐसी image का Use करें, जिसमें Users को समझने में आसानी हो।
- Article में Voice और Video का भी उपयोग करें, जिससे User को और भी आसानी हो समझने में।
2. Easy to Understand
आर्टिकल में लिखी हुई बातों को आप जितनी Easy तरीके से दर्शक तक पहुंचा सकते हैं। कोशिश कीजिए कि वह जानकारी Easy to Understand होनी चाहिए।
![]() |
Easy To Understand |
Easy To Understand Article के लिए इन बातों को ध्यान रखें।
- किसी भी जानकारी को कम से कम शब्दों में समझाने की कोशिश करें।
- किसी भी Information को कम से कम शब्दों में Explain करने की कोशिश करें।
- ऐसे Fonts को Use करें, जिसमें User आसानी से Read कर सके।
- Font में ऐसे Color का Use ना करें, जिससे वह आंखों में चुभे।
- एक Subject पर लिखते समय अन्य Subjects को उसमें मिश्रित ना करें, इससे Viewer का Concentration कम होता है।
- Audience को समझाने के लिए अपने Experience और Knowledge को साझा करें।
- एक ही Thing को बार-बार Repeat ना करें।
Articles हमेशा Easy and Understand होना चाहिए। जिससे User आपको पसंद करेंगे और आपके Blog पर बार-बार आएंगे। क्योंकि उनको आपका Article पढ़ने में अच्छा लगेगा। Users ऐसे ही Blogger की Blog पर Visit करते हैं, जिनकी बातें आसानी से उनको समझ में आती है।
3.जिसमें आपको Knowledge ज्यादा हो, वह Topics चुने।
हमेशा ऐसे Topic को चुने जिसमें आपका Experience, Knowledge ज्यादा हो, अगर आप ऐसे Subject को चुनते हैं तो उस पर आसानी से आप Articles लिख सकते हैं और लंबे समय तक उस पर कार्य कर सकते हैं।
![]() |
more information books |
जिसमें आपको Knowledge है उस पर Articles लिखते हैं तो उसके क्या Benefits हैं-
- More information viewer तक पहुंचा पाएंगे।
- Knowledge अधिक होगा, तो Viewer तक Right Information पहुंचा पाएंगे।
- Articles लिखना Easy होगा।
- Audience को अपनी Things को अच्छे से Explain कर पाएंगे।
- Viewers से Connect होना Easy होगा।
- Audience के Question का Answer आप Easily दे पाएंगे।
- Subject का Knowledge होगा तो Blog लिखने में Time कम लगेगा। जिससे Time की Saving होगी।
- Articles लिखने में Confidence बढ़ेगा।
- Blog को Ranking दिलाना Easy होगा।
मुख्यता हमने तीन बातों को आपको बताया है, जिसमें User Friendly Article, Easy And Understand, Knowledge Subjects इन 3 Things को अगर आप ध्यान रखते हैं तो आप Blogging में बुलंदियों को हासिल कर सकते हैं।
एेसी बहुत सारी Things हैं जो Blogging के लिए आवश्यक होती हैं। आने वाले समय में हम आपको और अधिक Information पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
Comments
Post a Comment