Valentine's Day Is Celebrated In The Memory Of Saint Valentine संत वैलेंटाइन के याद में मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
Valentine's Day Is Celebrated In The Memory Of Saint Valentine संत वैलेंटाइन के याद में मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
महापुरुष सेंट वैलेंटाइन जिन्होंने एक ऐसे क्रूर शासन के प्रति आवाज उठायी, जिसने कई लोगों के जीवन पर अपनी धाक जमा रखी थी।
कहते हैं कि जब भी बुराई के लिए आवाज उठाई जाती है, तब तब उसकी सजा भुगतनी पड़ती है। और यह सजा दी गई सेंट वैलेंटाइन को, वह भी मौत के रूप में। इस महान पुरुष के बलिदान को हम 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते हैं। चूकिं इनका बलिदान के पीछे इनके कठिन प्रयास है, इन प्रयासो से इन्होने हर प्यार करने वालो को मिलाया था।
वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण यह है कि इस दिन संत वैलेंटाइन ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया गया था, जिन्होंने प्यार के लिए आवाज उठाई, जिन्होंने लोगों के लिए आवाज उठाई थी।
रोम में क्लडियस नामक क्रूर राजा का राज चलता था, जिसके अनुसार किसी भी सैनिक को शादी करने की अनुमति नहीं दी गई थी। उसका कारण यह था कि यह सैनिक यदि शादी कर लेते हैं, तो वह अपने परिवार और अपने पत्नी से जुड़ जायेंगे। जिसकी वजह से वह अपना साम्राज्य की सेना काे मजबूत बनाये रखने में सक्षम नही रहेगा।
क्लाेडियस का मानना था कि पुरुष अपनी पत्नियों और परिवारों के लगाव के कारण सेना में शामिल होने के लिए तैयार नहीं रहेंगे। इसकी वजह से उसके साम्राज्य की शक्ति कम होगी। इस तरह की वेबुनियादी बातों को दिमाग में रखते हुए क्लाेडियस ने यह नियम लागू किया था।
संत वैलेंटाइन ने, क्लाेडियस के इस अन्याय को स्वीकार नहीं किया और उसके विरुद्ध आवाज उठायी। इसके बावजूद भी संत वैलेंटाइन युवको की शादी कराते रहें। जिसके कारण क्रूर क्लाेडियस ने संत वैलेंटाइन को फांसी की सजा सुना दी।
यह घटना 14 फरवरी को हुई थी, उन्होंने जो लोगों के लिए इतना महान काम किया। इसलिए वैलेटीन की मृत्यु के बाद इनका संत नाम रखा गया।
14 फरवरी को संत वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन पूरे विश्व भर में प्यार के संदेश को लोगों तक पहुंचाया जाता है, क्योंकि यह संत वैलेंटाइन डे का उद्देश्य था कि प्यार हर इंसान तक पहुंच सके।
सभी लोग एक दूसरे को प्रेम संदेश,लव लेटर, ग्रीटिंग, फ्लावर्स और और भी अनेकों खूबसूरत उपहार लेने देने लगे और यह तिथि बन गई वैलेंटाइन डे की, एक खास तिथि, जो कि प्यार के दिन के रूप में मनाई जाने लगी।
Comments
Post a Comment