होली में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो आपकी होली होगी बहुत अच्छी। Holi Mein in Baaton Ka Rakhenge Dhyan To Holi Hogi Bahut Acchi

Holi Mein in Baaton Ka Rakhenge Dhyan To Holi Hogi Bahut Acchi जी हां इन बातों का खराब ध्यान रखेंगे होली बहुत ही अच्छी होगी जिनमें आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा आइए जानते हैं।

1. प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल Use Of Natural Colors.
2. होली में पानी बचाओ Save Water In Holi.
3. अनजान व्यक्तियों से सावधान Beware Of Strangers.
4. होली में बच्चों का रखें ध्यान Keep Children's Care In Holi.
5. होली में इन वस्तुओं का उपयोग ना करें Do Not Use These Items In Holi.
6. होली में रखें खानपान का ध्यान Keeping The Focus Of Catering In Holi. 

प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल Use Of Natural Colors.
HAPPY HOLI


"होली में इन बातों का रखेंगे ध्यान तो आपकी होली होगी अच्छी नहीं बहुत अच्छी। Holi Mein in Baaton Ka Rakhenge Dhyan To Holi Hogi Bahut Acchi"
होली में रखें इन बातों का ध्यान Keep These Things In Holi

1. प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल Use Of Natural Colors -
बाजार में कई तरह के हानिकारक अप्राकृतिक कलर मिलते हैं। जिन के उपयोग से कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है। चेहरे में सूजन, जलन, एलर्जी और आंखों मे परेशानियां उत्पन्न हो जाती है। इसलिए आपसे निवेदन है कि होली को अच्छे से मनाएं। जिससे किसी भी तरह की परेशानियां ना हो, प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें।

ऐसे रंग जिनसे आपकी त्वचा मे किसी भी तरह की परेशानी पैदा ना हो। बाजार में ऐसे भी कई तरह के प्रोडक्ट कलर आपको मिल जाएंगे, जिससे किसी भी प्रकार की हानि नहीं होगी।

2. होली में पानी बचाओ Save Water In Holi -
पानी की कीमत तो सभी जानते हैं, हमारे जीवन में पानी का क्या महत्व है। इसके बिना जीवन संभव नहीं, फिर भी जितना भी संभव हो सके। आप पानी बचाने का प्रयास करें।

मैं यह नहीं बोलता कि आप होली नहीं खेले, पर जितना ज्यादा हो सके पानी का उपयोग कम करें। क्योंकि जल ही जीवन है। हो सके तो सूखी होली खेले जिससे पानी बचेगा।
3. अनजान व्यक्तियों से सावधान Beware Of Strangers -
अपनी जान पहचान के व्यक्तियों के साथ ही होली खेले। ऐसे व्यक्तियों के साथ होली ना खेले, जिनको आप नहीं जानते। अनजान लोगो के साथ होली खेलने में वाद विवाद बन सकता हैं। जिससे रंग में भंग डल सकता है, अपनी जान पहचान के व्यक्तियों के साथ होली खूब जोर शोर से मनाएं। पर अनजान व्यक्तियों से दूर रहें और ना ही उनके साथ होली खेल वरना बड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है।

4. होली में बच्चों का रखें ध्यान Keep Children's Care In Holi -
जब बच्चे होली खेले, तब आप उनके साथ रहे हैं और उनका ध्यान रखें। जिससे वह किसी तरह की गलतियां ना कर सके और बच्चों को सिखाएं कि होली कैसे खेलना है। बच्चों को ऐसे रंग से होली ना खेलने दे जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं, क्योंकि बच्चों की त्वचा बहुत ही कोमल होती है और इन रंगों का साइड इफेक्ट उनकी त्वचा पर हो सकता है। जिससे बड़ी परेशानियां बन सकती है इसलिए बच्चों का ख्याल रखें। जब वह होली खेले हो सके तो आप उनके साथ रहे।

5. होली में इन वस्तुओं का उपयोग ना करें Do Not Use These Items In Holi -
होली में इन वस्तुओं का इस्तेमाल कदापि ना करें क्योंकि इससे बहुत तरह की परेशानियां पैदा हो सकती है। जैसे पानी से भरा हुआ बलून, कीचड़, गंदा पानी, पेंट, प्लास्टिक पेंट, ग्रीस, ऑयल आदि तरह की हानिकारक सामग्रियां जिससे बहुत ही ज्यादा परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। जिससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है। आपसे निवेदन है कि ऐसी वस्तुओं का ना ही उपयोग करें और ना किसी को करने दे।
6. होली में रखें खानपान का ध्यान Keeping The Focus Of Catering In Holi -
त्यौहार के समय व्यक्ति अपने खानपान पर ध्यान नहीं दे पाता और ऐसी वस्तुओं का सेवन करता है, जिससे उसको परेशानियां उठाना पड़ती है। ज्यादा तेल से बनी हुई सामग्री का उपयोग कम करें, मिठाइयों का उपयोग भी कम करें। क्योंकि मार्केट में इसी समय डुप्लीकेट सामग्रियां ज्यादा चलन में होती है। जो सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है, जिससे कई तरह की बीमारी और परेशानी पैदा हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल

Top 20+ Tech YouTube Channel of India, Hindi me (भारत के टॉप 20+ टेक यूट्यूब चैनल, हिंदी में)

Karma Our Bhagya In Dono Mein Kaun Shresth Hai is Baat ki Duvidha Ko Dur Karti Hai Bhagavad Gita | कर्म और भाग्य इन दोनों में कौन श्रेष्ठ है इस बात के दुविधा को दूर करती है भगवत गीता|