26 January, The Republic Day, Meaning Of Patriotism 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस, देशभक्ति का मतलब

आप सभी को 26 January गणतंत्र दिवस (The Republic Day) की हार्दिक शुभकामनाएं, indiaskk.com आप से बात कर रहा है Meaning Of Patriotism देशभक्ति का मतलब क्या है। India में ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जो राष्ट्रीय पर्व के आते ही अपनी देशभक्ति (Patriotism) जोर शोर से दिखाने लगते हैं। कोई अपनी Facebook पर, तो कोई WhatsApp पर, तो कोई अपनी अन्य प्रोफाइल पर भारतीय झंडे की पिक लगा देता है, तो कोई दिन भर देशभक्ति गीत सुनता है, और अपनी देशभक्ति (Patriotism) को दिखाता है।

www.indiaskk.com
26 January, The Republic Day

ठीक है, दिखाना भी चाहिए कि हम देश भक्त हैं, पर इसके साथ हम कुछ ऐसा भी कर सकते हैं। जिससे देश और देश में रह रहे गरीब और असहाय लोगों की हम मदद कर सकें। 26 January को हम यह संकल्प लें कि हम उन लोगों की मदद करेंगे, जो लोग असहाय हैं, यह सच्ची देशभक्ति (Patriotism) कहलाएगी।

  • लेकिन क्या इतना कर देने से हम देशभक्त हो जाते है ! 
  • देशभक्ति (Patriotism) किसे कहते हैं !
  • देशभक्ति (Patriotism) हमें किस तरह से करनी चाहिए ! 
  • अपनी प्रोफाइल पर भारत का झंडा लगा देने से ही हम देशभक्त नहीं हो जाते !
Meaning Of Patriotism
यह करें, जो हर भारतीय को करना चाहिए। Do this, which every Indian should do.

  1.  असहाय लोगों की मदद करें, Help the helpless people. 
  2.  स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, Respect for freedom fighters. 
  3.  भारत को स्वच्छ बनाएं और कानून का पालन करें, Make India clean and follow the laws. 
  4.  अत्याचार, दुराचार, भ्रष्टाचार को खत्म करें, Terminate atrocities, misconduct and corruption.
  5.  मिलकर प्रयास करें, Try together. 
  6.  भारतीय होने पर गर्व है, Proud to be an Indian. 
  7.  जज्बा देश भक्ति का, Patriotism. 
  8.  सभी पढे, सभी आगे बढ़ें All the proceed, all go ahead. 
  9.  सबका साथ सबका विकास, Everybody's company will help in everybody's growth. 
  10.  प्रकृति का उपहार, Gift of nature. 
  11. प्रकृति का उपहार, Gift of nature. 
  12. धर्मनिरपेक्ष भारत, Secular India. 
  13.  हमारा विचार, Our idea. 
  14.  देश के प्रति समर्पण की भावना, A sense of devotion to the country.
  15.  बेवकूफी भरे काम ना करें, Do not work stupidly.
1. मदद करें असहाय लोगों की (Help the helpless people) -
अगर हम सच्चे देशभक्त हैं, और हम अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं तो हमें उन लोगों की मदद करनी चाहिए जो बेबस और लाचार हैं, जो गरीब और असहाय हैं, हमें ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए।

यदि आप भी सच्चे देशभक्त हैं तो इस 26 January को आप लोगों की मदद करें, उन लोगों को आगे बढ़ाएं, जो किसी कारणवश अपने भविष्य को संवार नहीं पा रहे हैं। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप सच्चे देशभक्त हैं, आप देश के बारे में और देश के लोगों के बारे में सोचते हैं।

2. स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान (Respect for freedom fighters) -
हमारा भारत कई वर्षों तक अंग्रेजों की गुलामी करता रहा और हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन परिश्रम, एक लंबे संघर्ष के बाद और अपने प्राणों को निछावर कर देने के बाद हमें स्वतंत्रता मिली। इस स्वतंत्रता को दोस्तों ऐसे ही व्यर्थ ना जाने दें। इस आजादी का, स्वतंत्रता का सभी उचित लाभ उठाएं और कुछ ऐसा करें जो लोगों के हित में हो, जो देश के हित में हो।

3. स्वतंत्रता सेनानियों बलिदान का सम्मान (Freedom fighters respect for sacrifice) -
अपनी जरूरतों के साथ साथ देश की जरूरतों को, असहाय लोगों की जरूरतों को महत्व दें। क्योंकि हमारा देश आजाद होने में कई महान सेनानियो का त्याग और बलिदान शामिल है।

www.indiaskk.com
26 January, The Republic Day

4. भारत को स्वच्छ बनाएं और कानून का पालन करें (Make India clean and follow the law) -
ध्यान में रखते हुए हमें भी अपने देश के लिए कुछ त्याग और बलिदान करना हीं होंगे! अक्सर देखा है कि कुछ लोग कहीं पर भी कचरा फेंक देते हैं, हमें ऐसा नही करना है, जिस तरह से हम अपने घर में साफ सफाई रखते है, घर के आस पास साफ सफाई रखते है। देश को भी अपने घर की तरह स्वच्छ रखें, ट्राफिक सिग्नल के नियमों का पालन करें, अगर हमसे कोई गलती हो जाती है तो उसे स्वीकार करें। ना कि पैसों के बल पर अपनी गलतियों को छुपाने का प्रयास करें।

5. अत्याचार, दुराचार, भ्रष्टाचार को नष्ट करें (Destroy atrocities, misconduct, corruption) -
देश में हो रहे अत्याचार, दुराचार को कम खत्म करने का प्रयत्न करें। अपने आप को मजबूत बनाएं और देश में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास करें। किसी एक के प्रयास करने से कुछ नहीं होता, जब पूरी दुनिया एक साथ मिलकर कदम ना उठाएं, तब जाकर देश की तरक्की होगी, देश आगे बढ़ेगा।

6. मिलकर प्रयास करें (Try together) -
हम भारत के आम नागरिक हैं, हम सभी भारतीय हैं और हम सभी का कर्तव्य है कि हम देश के लिए कुछ करें। अकेले नही, सभी को मिलकर इस देश को आगे बढ़ाना है।

''बार बार हाँ, बोलो यार हाँ, अपनी जीत हो, उनकी हार हाँ,
कोई हमसे जीत ना पावे, चले चलो, चले चलो,मिट जावे जो टकरावे,चले चलो
भले घोर अंधेरा छावे, चले चलो, चले चलो, कोई राह में ना थाम जावे,चले चलो
टूट गयी जो, उंगली उट्ठी, पाँचों मिली तो, बन गये मुट्ठी, एका बढ़ता ही जावे
चले चलो, चले चलो''

7. भारतीय होने पर गर्व है। (Proud to be Indian) -
अपने देश के लिए आपको इस जज्बे को बनाए रखना है और अपने दिल में आशाओं की किरणों को जलाए रखना है। 26 January या 15 अगस्त को ही नहीं बल्कि ये देशभक्ति के जज्बे हमेशा जगाये रखे। हर एक दिन, हर एक पल आजादी का है, इसे बेहद ही गर्व के साथ मनाएं और गर्व के साथ कहे कि हम भारतीय हैं।

8. जज्बा देश भक्ति का (Patriotism) -
यह जो देश भक्ति (Patriotism) है, उसे हर एक को अपने दिल में जगाये रखना है। प्रत्येक वर्ष 26 January को मनाया जाने वाला  Republic Day भारत के राष्ट्रीय पर्व में से एक है। जिसे भारत का हर एक नागरिक पूरे उत्साह, जोश और सम्मान के साथ मनाता है।

9. सभी पढे सभी आगे बढ़ें (All the proceedings all go ahead) -
26 January सन् 1950 को हमारे देश को पूर्ण स्वतंत्र राज्य घोषित किया गया था और इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। दोस्तों, स्वतंत्रता सेनानियो ने बहुत ही मेहनत करने के बाद और परेशानियों को झेलने के बाद हमें आजादी हासिल हुई है, इसको ऐसे व्यर्थ ना जाने दें। बच्चो को पढ़ाये-लिखाये और देश का विकास करें, अपना विकास करें और एक साथ आगे बढ़े।

10. सबका साथ, सबका विकास( Everybody's company will help in everybody's growth) -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना है कि सबका साथ, सबका विकास। तो दोस्तों, इस बात पर आप सभी विचार जरुर करें और भारत का विकास करने में सभी एक दूसरे का सहयोग प्रदान करें और एक दूसरे की मदद करें।

11. प्रकृति का उपहार (Gift of nature) -
हम बहुत ही भाग्यशाली हैं कि हमने भारत जैसे महान् देश मे जन्म लिया। जंहा हमें सभी चीजें प्राप्त है, अन्न, जल, कृषि, अनमोल उपहार, अमूल्य वस्तुएं आदि।

12. धर्मनिरपेक्ष भारत (Secular India) - 
हम सभी को एक दूसरे के साथ प्यार से रहना चाहिए और एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए। एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। हम सभी भारतवासी मिलकर कुछ ऐसा करें कि हम गर्व से कह सकें कि हम भारतीय हैं।

"देश मेरे, देश मेरे, मेरी जान है तू, देश मेरे, देश मेरे, मेरी शान है तू, देश मेरे, देश मेरे"

13. हमारा विचार (Our idea) -
स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ क्या है, कैसा लगता है जब हम घुट घुट के जीते हैं, खुशी से जीना और आजादी से जीने का मतलब ही अलग होता है, जो मजा आजादी में है, जो जुनून आजादी में है, वह शायद घुट घुट के जीने में नहीं। और आज जाकर जब हम स्वतंत्र होकर जी रहे हैं, तो क्यों ना इस स्वतंत्रता का हम सभी सही तरह से लाभ उठाएं, अच्छा करें देश के लिए, अपनी मातृभूमि के लिए, देश में रह रही जनता के लिए।

हमें अपने भारत देश को बेहद ही खूबसूरत और शांति प्रधान देश बनाना है। ताकि देश में हो रहे लड़ाई-झगड़े, भ्रष्टाचार, दुराचार,शोषण, बाल मजदूरी इन सभी बातों से लोगों को मुक्ति मिल पाएं और देश के लोग शांति से रह सके।

''इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चलके, ये देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के
अपने हो या पराए सबके लिए हो न्याय, देखो कदम तुम्हारा हरगिज न डगमगाये 
रस्ता बड़ा कठिन हैं चलना संभल-संभल के 
इंसानियत के सर पर इज्जत का ताज रखना, तन मन की भेंट देकर भारत की लाज रखना
रख दोगे एक दिन तुम संसार को बदल के 
जीवन नया मिलेगा अंतिम चिता में जल के, इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के 
ये देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के''

14. देश के प्रति समर्पण की भावना (A sense of devotion to the country) -
अपने देश के प्रति श्रद्धा, प्यार, समर्पण की भावना को देशभक्ति (Patriotism) कहते हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो देश के हित में कार्य करें वह देशभक्त है। और ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए देश में कोई जगह नहीं है जो देश के बारे में बाद में बल्कि अपनी जरूरतो को पहले महत्व देते है।

15. बेवकूफी भरे काम ना करें (Do not work stupidly) -
कुछ लोग ऐसे भी है जो कानून के नियमो का पालन नहीं करना चाहते क्योंकि हमारा समय बहुत कीमती है, क्योंकि हमारे लिए कानून से ज्यादा जरूरी अपना समय है। हम कचरा कही भी फैंके, कहां गिरा हमें कोई मतलब नहीं, भले ही भले ही कहीं पर भी कचरा पड़ा हो, गंदा हो, बस हमारे आस पास, हमारे घर में सफाई होनी चाहिए।

हमें इस सोच को बदलना होगा, हमें जिंदगी जीने के तरीके को बदलना होगा, हम महान नहीं बन सकते, लेकिन हम सभी इंसान तो बन सकते हैं, सच्चे देशभक्त तो बन सकते हैं।
                                     ''जय हिंद, जय भारत, वंदे मातरम''

Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल