Top 22 PM Modi Sarkar Ki Lokpriya Yojanaye Aur Faisle

PM नरेंद्र मोदी जी द्वारा इन 3 सालों में काफी योजनाएं चलाई गई है जो जनता की बहुत काम की है देश के उज्जवल भविष्य के लिए कठिन फैसले लिए जिससे इस देश की दशा बदल जाएगी। ऐसी योजनाएं जो बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार, विदेशी नीतियों और देश की महिला वर्ग के लिए एहम है। आइए जानते हैं, ऐसे ही योजनाओं को और मोदी जी द्वारा लिए कुछ अहम फैसले।


1. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ - यह योजना 2015 से शुरू की गई इस योजना का लक्ष्य बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ है। इस योजना के तहत गिरते हुए शिशु लिंग अनुपात को कम करना है। एंव व्यक्तियों को जागरुक करना है। जिससे कन्याओं की हत्या ना हो, व्यक्तियों को जागरुक करना और यह समझाना कि बिना मां के आप पिता नहीं बन सकते।
इस योजना का उद्देश्य बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाना और समाज में उच्च स्थान दिलाना है। इस योजना के काफी लाभ महिलाओं तक पहुंच रहे हैं। जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा, स्कूल में शौचालय बनवाना और सुकन्या समृद्धि योजना का भी शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी के लिए यह योजना चालू की गई है। जिसमें देश की बेटियां आत्मनिर्भर बनें और वह तरक्की करें। इसके तहत उनको शिक्षा देना और 18 साल की होने पर उनकी शादी के लिये जमा राशि पर अधिक ब्याज दर के माध्यम से बैंक खाते में राशि एकत्रित हो, जिसमें कोई भी बेटियों को बोझ ना समझे। क्योंकि बेटियां ही है जो आपका कल निर्धारित करती हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाना होगा। आप बैंक में या पोस्ट ऑफिस में यह खाता खुलवा सकते हैं। जिसमें छोटे से निवेश में ज्यादा ब्याज दर का इंतजाम है। यह सुविधा देश की हर बेटी के लिए है, इसका फायदा उठाएं। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ

2. जीएसटी एक देश एक टैक्स - 1 जुलाई 2017 से पूर्व किसी भी सामान पर केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई तरह के अलग-अलग कर लगाए जाते थे। लेकिन GST के आने से सभी तरह के सामानों पर एक ही कर लगेगा।
इससे पूर्व में किसी भी सामान पर 30 से 35% तक और कुछ चीजों पर तो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से 50% से ज्यादा कर था। जीएसटी आने के बाद यह कर अधिकतम 28 प्रतिशत हो गया, है ना फायदा।
इससे कुछ नुकसान भी हुए, देश की जीडीपी कम हो गई। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि जीएसटी क्या है। व्यापारी समझ नहीं पा रहे हैं कि वह कैसे काम करें, पर यह कुछ समय के लिए है। धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो जाएगी।

3. नोटबंदी - नोटबंदी करना इतना आसान काम नहीं था, जिसको मोदी सरकार ने इतनी से आसानी से कर दिया। नोटबंदी करने का कारण देश में भ्रष्टाचार और कालेधन का खात्मा करना था। इसमें मोदी सरकार कितनी सफल हुई और कितनी असफल हुई यह तो आने वाले कुछ सालों में पता चलेगा। पर इससे हमें जो फायदे हुए हैं  वह इस प्रकार है, पहला फायदा है होम लोन सस्ता हुआ, महंगाई पर लगाम कसी, कैशलेस ट्रांजैक्‍शन बढ़ा।
किसी भी बड़े काम करने के लिए कुछ नुकसान तो उठाना पढ़ते हैं। आम हो या खास हो, सभी ने नोटबंदी में कुछ ना कुछ नुकसान उठाया। आम पब्लिक घंटों लाइन में लगी रही, छोटे व्यापारी जिनका पूरा कारोबार केस पर होता है, उनको बहुत नुकसान हुआ। कई लोगों की नौकरी भी चली गई। बचत खाता की ब्याज दर कम की गई, कुछ ऐसे ही नुकसान है जो हमको उठाना पड़े, पर फायदे के लिए के नुकसान उठाना ही पड़ता है।

4. बेनामी संपत्ति कानून - भारतीय संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है जो बेनामी लेनदेन को बंद करता है। यह पहली बार 1988 में पारित हुआ तथा 2016 में इसमें संशोधन किया गया। संशोधित कानून 1 नवम्बर, 2016 से लागू हो गया। भारत में पहली बार काले धन को नष्ट करने के लिए सरकार के द्वारा उठाया हुआ बहुत अच्छा कदम है। इससे सरकार ऐसे लोगों को जो कालेधन में किसी दूसरे के नाम का उपयोग करते हैं, संपत्ति खरीदते हैं।
संपत्ति को जप्त करने के लिए है और इस प्रावधान में सरकार ने सजा भी तय की है। बेनामी संपत्ति की बाजार कीमत पर 25% जुर्माने का प्रावधान है। अगर कोई बेनामी संपत्ति की गलत सूचना देता है तो उस पर संपत्ति के बाजार मूल्य का 10% तक जुर्माना और 6 महीने से 5 साल तक की सजा है। जिससे देश में फैला हुआ काला धन, बेनामी संपत्ति को खत्म किया जा सके।
क्या खोया - सूचना देने वाला अगर गलत होता है तो उस पर जुर्माना लगेगा। इससे हो सकता है कुछ लोग डर के कारण सूचना ना दें।

5. सफल विदेशी कूटनीति - मोदी जी ने विदेशी नीति को एक नई दिशा दी है। इसमें विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को अपनी नीति में शामिल किया है और अपनी नीति को ऊंची बुलंदियों तक पहुंचाया है। इसमें चाहे अमेरिका हो या ऑस्ट्रेलिया सभी जगह में मोदी जी ने प्रवासी भारतीयों में विशेष जगह बनाई है।
यह उनका ही प्रस्ताव था कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए। जिसको सभी देशो ने माना जिसने भारतीय संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाने का काम किया और इसमें उनको सफलता मिली। जिससे भारत का विदेश रुतबा बढ़ता जा रहा है।
म्यांमार, वियतनाम, जापान, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया के साथ मजबूत आर्थिक और सुरक्षा रिश्तों से लेकर प्रशांत महासागर के ऑस्ट्रेलिया, फिजी व हिंद महासागर में मारीशस तक मोदी ने भारत की विदेश नीति को बार-बार रेखांकित करने की सफल कोशिश की।
चीन और पाकिस्तान इन दोनों के साथ मित्रता बढ़ाने की कोशिश भी की। चीन के साथ व्यापार भी बढ़ाएं जैसे कि चीन के साथ डोकलाम विवाद में आखिर चीन को पीछे हटना पड़ा, पर पाकिस्तान के साथ कोई भी स्थिति अभी तक तए नहीं हुई है, यह विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं।

6. आतंकवादियों मुंहतोड़ तोड़ जवाब - मोदी सरकार ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इसमें बहुत से आतंकवादी मारे गए एंव उनके ऊपर अभी भी कार्यवाही चल रही है। मोदी सरकार ने ही आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक किया, जिसमें सीमा के उस पार घुस करके आतंकवादियों को मारा गया। मोदी सरकार ही है जो विश्व के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाता है। जो बार-बार सब को यह बताते हैं कि आतंकवाद किसी भी देश का भला नहीं कर सकता, मोदी सरकार की यह पहल सारी दुनिया में दिखने लगी है।
मोदी सरकार ने ही पाकिस्तान को बार-बार बेनकाब करने की सफल कोशिश की है। आज सारी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का देश है।
मोदी सरकार कि इतनी कोशिशों के बाद भी आतंकवादी कश्मीर में घुसने की कोशिश करते हैं और मारे जाते है। पर इसमें हमारे देश के जवान भी शहीद हो जाते हैं। जब देश के जवान शहीद होते हैं, यह पल बड़ा दुखद होता है।
पर हमें गर्व भी होता है कि हमारे जवान अपने देश की रक्षा के लिए आतंकवादियों को कुछ गलत नहीं करने देते, सलाम है ऐसे देश के रक्षकों को।

7. जन धन योजना, हर व्यक्ति का खाता - प्रधानमंत्री मोदी जी ने जन धन योजना की शुरुआत की जिसमें हर व्यक्ति का बैंक खाता होना चाहिए। जिसमें हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके, जिनके पास अभी तक बैंक खाता नहीं था। जिसमें सरकार के द्वारा भेजा हुआ पैसा उन तक पहुंच सके।

यह सरकार का बहुत ही अहम फैसला था जिसमें हर गांव और हर शहर में जनधन योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने की कोशिश की गई। सरकार चाहती है कि जनधन योजना के तहत जिन व्यक्तियों को उनके कार्य का पैसा नहीं मिल पा रहा है। उन तक भी वह पैसा पहुंच सके। मोदी सरकार के द्वारा उठाया हुआ  यह बेहद ही महत्वपूर्ण कदम है।
मोदी सरकार के प्रयास के बाद भी अभी भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिनके खाते नहीं खुल पाए। इसके लिए और भी प्रयास करने होंगे, जिसमें हर व्यक्ति का खाता खुल सके।

8. कैशलेस योजना - कैशलेस योजना को मोदी सरकार ने इसलिए आरंभ किया जिससे कालेधन पर लगाम लगाई जा सके। क्योंकि कैश में होने वाले लेन देन में कुछ गड़बड़ किया जा सकता है। यदि कैशलेस योजना के द्वारा लेन-देन करते हैं तो आप उस पैसे (रुपए) को छुपा नहीं सकते। इसके बहुत से फायदे जैसे मार्केट से नकली नोट कम होंगे, व्यक्ति टैक्स सही चुकाएंगे, मार्केट से कैस के चलन में कमी आएगी।

जिससे हर व्यक्ति चेक और ई बैंकिंग का उपयोग करे, सरकार के द्वारा यूपीआई सिस्टम का उपयोग करे। भीम जैसे ऐप का उपयोग करे जो बिल्कुल निशुल्क है। इससे सरकार को और आम जनता को बहुत फायदा होगा, कैश में होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सकेगा, टैक्स चोरों पर लगाम लगाई जा सकेगी, रुपए के चलन कम होगा, जिससे खुराफाती तत्व उसका गलत उपयोग नहीं कर पाएंगे ऐसे अनेकों फायदे हैं।

9. प्रधानमंत्री आवास योजना - प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री द्वारा इसका शुभारंभ 25 जून 2015 में किया गया। इस योजना का उद्देश्य है कि 2022 तक सभी को घर उपलब्ध कराना। इसके लिए सरकार ने कार्य को शुरु कर दिया और बहुत सारे लोगों को घर मिल भी गए हैं।

यह योजना लगातार प्रगति पर है, ऐसे व्यक्ति जिनका सपना है कि उनका खुद का घर हो, पर वह किसी कारणवश अपना घर नहीं बना सकते। गरीबी के कारण, पैसे ना होने के कारण उन सभी की मदद सरकार करेगी। इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति गरीब है एंव जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 12 से 18 लाख है, उसको भी सरकार के द्वारा सस्ते घर उपलब्ध कराए जाएंगे।

10. स्वच्छ भारत अभियान - स्वच्छ भारत अभियान को महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2014 को आरंभ किया गया। यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। इससे पूरे राष्ट्र को स्वच्छ बनाना और लोगों को जागरुक करना है, जिससे वह अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें।

भारत के इतिहास में इतने जोर शोर से इससे पहले स्वच्छता का अभियान नहीं चलाया गया। जितना मोदी सरकार ने किया और इस अभियान में सफलता भी हासिल हुई है। लोग जागरुक हो रहे हैं, अपने आसपास साफ सफाई रखते हैं। यह अभियान अभी भी चल रहा है और निरंतर चलता रहेगा। किसी भी देश की पहचान उसकी स्वच्छता से होती है।

11. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना - मोदी सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव तक बिजली पहुंचे जिसके लिए मोदी सरकार ने 15 अगस्त 2015 को ऐसे गांव जहां पर अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, वंहा गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है। 15 अगस्त के दिन राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1000 दिन के अंदर उन गांव तक बिजली पहुंचाना, जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंची है। इस कार्य का लक्ष्य रखा, इसके तहत ऐसे हजारों गांव तक बिजली पहुंचाना है।

12. डिजिटलाइजेशन - डिजिटलाइजेशन भारत सरकार की एक पहल है, जिसके तहत सभी सरकारी विभागों को देश की जनता तक जोड़ना है। इसका उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सभी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक्स रूप से जनता तक पहुंच सकें। इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रो को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना है। जिससे सभी सेवाओं का लाभ गांव गांव तक पहुंच सके।

इस योजना को 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसमें कुछ कमियां है जिनको सरकार के द्वारा दूर करने की कोशिश की जा रही है। गोपनीयता का अभाव, डाटा की सुरक्षा, नियमों की कमी, नागरिक स्वायत्तता हनन, भारतीय ई सर्विलेंस, संसदीय निगरानी, साइबर सुरक्षा जैसी कई महत्वपूर्ण कमियां है, जिनको सरकार के द्वारा दूर करने की कोशिश की जा रही है। नए भारत के लिए डिजिटल भारत होना बहुत जरूरी है।

13. स्टार्ट अप इंडिया -  स्टार्टअप भारत के युवाओं की तस्वीर बदलने के लिए है। मोदी सरकार का लक्ष्य है कि 2020 तक करीब दो से ढाई लाख लोगों को रोजगार मिले। जिसके तहत तकरीबन कई स्टार्टअप का पंजीकरण हुआ है। और सरकार ने कई स्टार्टअप को टैक्स से छूट दी है, जिससे युवाओं को नौकरी मिले और वह आत्मनिर्भर बने। इस नीति के लागू होने के बाद इसमें कई हजार करोड़ों का निवेश हुआ है और इसमें पुरुषों के साथ महिलाएं भी बड़ी भूमिका निभा रही हैं। मोदी सरकार के द्वारा चलाया हुआ स्टार्ट अप इंडिया बहुत बढ़िया योजना है।

14. मेक इन इंडिया - भारत सरकार के द्वारा भारतीय कंपनी और विदेशी कंपनी से वस्तुओं का निर्माण भारत में ही कराने के लिए मोदी सरकार ने 25 सितंबर 2014 को मेक इन इंडिया का शुभारंभ किया। जिसका लक्ष्य है कि भारत दूसरे देशों पर कम निर्भर रहे और अपने देश में ही वस्तुओं का निर्माण करें, जिससे भारत में रोजगार के अवसर बढ़े ,जिससे भारत देश तरक्की करें।

15. स्मार्ट सिटी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने देश के 100 नगरों को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य रखा है। जिनमें सभी प्रदेश के नगरों को चुना जाएगा। स्मार्ट सिटी बनाने के लिए इन्होने महत्वपूर्ण कदम उठाये है।

जिसमें हर व्यक्ति को किफायती घर, पानी की सुविधा, 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो, हर बच्चे हर व्यक्ति को शिक्षा उपलब्ध हो, सुरक्षा और मनोरंजन, स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स, खेलकूद के मैदान, इंटरनेट की सुविधा, अच्छे स्कूल, अस्पताल, चौड़ी सड़कें, रोजगार उपलब्ध कराना, ट्रांसपोर्ट जैसे ही संसाधन हर व्यक्ति तक पहुंचाना, नगर में हर सुख सुविधाएं उपलब्ध कराना स्मार्ट सिटी का हिस्सा माने जा सकते है, जो प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किये जा रहे है।

16. नदियों की साफ सफाई -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा नदियों की साफ सफाई का कार्य भी किया जा रहा है, जिससे हर व्यक्ति को स्वच्छ पानी मिल सके। जिसमें सबसे प्रमुख है नमामि गंगे गंगा संरक्षण मिशन परियोजना जिसकी शुरुआत मोदी जी ने की।

जिसका मकसद है गंगा के पानी को स्वच्छ रखना क्योंकि गंगा नदी का पानी बहुत से ऐसे स्थल है जहां पर पीने योग्य भी नहीं है, इसके लिए मोदी सरकार के द्वारा जोर-शोर से सफाई कार्य किया जा रहा है। गंगा जीवनदायिनी है, इसमें लगभग कई करोड़ लोग आश्रित हैं मोदी सरकार के द्वारा यह कार्य सराहनीय है।

17. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना - यह योजना छोटे और मझोले व्यापारियों को आर्थिक मदद देकर उनके व्यापार को आगे बढ़ाने और सहयोग देने के लिए शुरू की गई है। इसके तहत 50,000 से 10 लाख का लोन बैंक द्वारा उधार लेने की व्यवस्था की गई है। सरकार के द्वारा इस साल करीब 10000 करोड़ रुपए की राशि लोगों को जारी हो चुकी है। जिसका फायदा काफी लोग उठा चुके हैं।

18. मन की बात रेडियो प्रोग्राम - मन की बात में समस्या और उनके समाधान की बात करते हैं। उनके द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों की बात करते हैं, छात्रों को उत्साहित करते हैं, नशे का विरोध करते हैं, स्वच्छता अभियान के लिए जागरूक करते हैं, किसानों के साथ उनकी परेशानियों का हल ढूंढने की कोशिश करते हैं, माननीय प्रधानमंत्री जी डायरेक्ट जनता से जुड़ने की कोशिश करते हैं। मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया बहुत ही बढ़िया रेडियो प्रोग्राम है जिससे प्रधानमंत्री सीधे जनता से जुड़ते हैं और मन की बात करते हैं।

19. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना - प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया रोजगार सृजन कार्यक्रम है। जिसके द्वारा उन शिक्षित युवाओं को जो बेरोजगार हैं उनको बेरोजगार दिलाने के लिए लोन की सुविधा दी जाती है। जिससे वह अपना स्वयं का व्यापार खोल सकें। यह योजना पूर्व में भी सक्रिय थी, पर किसी कारणवश इसको बंद कर दिया गया था।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस योजना को पुनः शुरू किया जिससे शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिया जा सकें। यह युवाओं के लिए है जो स्वयं का रोजगार पा सकते हैं। यह लोन सभी शिक्षित बेरोजगारों को दिया जाएगा, जिनकी आयु 18 वर्ष से लगभग 35 वर्ष तक की होगी।

20. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना - ऐसी कई विपत्तियां किसानों पर आती है जिनमें उनकी फसल खराब हो जाती है। इससे उनकी स्थिति गड़बड़ा जाती है। आर्थिक और मानसिक दौर से किसानों को गुजरना पड़ता है। इस परेशानी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चालू किया गया है। जिससे किसानों की फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान होता है, तो सरकार के द्वारा उनको बीमा राशि प्रदान कराई जाएगी।

21. जीवन बीमा - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिसका आरंभ 9 मई 2015 को किया गया। मोदी सरकार के द्वारा एक रुपए महीने में दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। जिसमें आप को साल भर में केवल 12 रुपए चुकाना पड़ेंगे। जिसमें धारक को 2लाख रूपये दुर्घटना कवर मिलेगा। इसी तरह दूसरी योजना जिसकी प्रीमियम शुल्क 330 रुपए प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। जिसमें 2 लाख रुपए तक का जीवन बीमा मिलेगा।

55 साल की अवधि तक व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारी को 2 लाख रुपए की राशि मिलेगी। यह प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाया गया बहुत ही सस्ता जीवन बीमा योजना है। जिस व्यक्ति के पास बचत खाता है, वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

22. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना - महिलाओं के लिए मोदी सरकार के द्वारा बहुत ही लोकप्रिय योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत गरीब परिवार और गरीब महिलाएं जिनके पास अभी तक गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर नहीं है। जो आज भी मिट्टी के तेल, लकड़ी, कोयले का उपयोग कर रही हैं, उन तक गैस सिलेंडर पहुंचाना है। इस योजना के तहत ऐसे 5 करोड़ गरीब परिवार जिनको एलपीजी कनेक्शन दिया जा रहा है। जिससे वह इसका फायदा उठा सकें, यह महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में बहुत ही लोकप्रिय और सफल योजना है।

Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल