PM Modi Ki Jan Aushadhi Pariyojna.(PM मोदी की नई स्कीम,जिससे आप हजारों कमा सकते हैं)
PM मोदी की नई स्कीम लोगों को बिजनेसमैन बनाएगी, ये एक सुनहरा अवसर है, अपने आप को आगे बढ़ाने का और लाभ लेने का।
व्यवसाय शुरू करने के लिए PM मोदी सरकार लगातार नई-नई स्कीमें निकाल रही है। अब मोदी सरकार ने एक और स्कीम निकाली है। जिसमें लोगों को बिजनेसमैन बनाने की शुरुआत की है।
इस योजना में आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार देशभर में 1000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोलेगी। पीएम मोदी सरकार ज्यादा से ज्यादा युवाओं को व्यवसाय करने का मौका देना चाहती है।
मोदी सरकार ना सिर्फ इन स्कीमों को ही प्रारंभ कर रहे हैं, बल्कि इस स्कीम के जरिए हजारों लोगों को हर महीने 25,000 से 30,000 कमायी करने का अवसर भी दे रहे हैं।
इस योजना की खास बात यह है कि जन औषधि केंद्र खोलने के लिए सरकार 2.5 लाख रुपए की मदद भी देती है।
AD
आपके पास भी मौका है कि आप भी इस स्कीम से जुड़कर यह लाभ उठाएं और अपना व्यवसाय शुरू करें। अब इस योजना से आप अपना रोजगार किस तरह से शुरू करेंगे। जन औषधि केंद्र से आप महीने में जितनी दवाओं की बिक्री करेंगे, उसका 20 फीसदी कमीशन के रूप में आपको मिलेगा।
मार्जिन के अलावा सरकार महीने की बिक्री पर 10 फीसदी का इंसेंटिव भी देगी। इंसेंटिव और कमीशन दोनों आपके बैंक खाते में आएंगे। अगर आप महीने में एक लाख रुपए की दवा बेचते हैं तो आपको महीने की कमाई 25,000 से 30,000 तक हो सकती है।
आप जितनी दवा विक्रय करेंगे, उतना ही ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा। इंसेंटिव की अधिकतम सीमा 10,000 रुपए तक निर्धारित की गई है।
योजना के अनुसार जन औषधि केंद्र खोलने के लिए 2.5 लाख की सरकारी सहायता प्रत्येक व्यक्ति को दी जाएगी। सेंटर खोलने वालों को सरकार की तरफ से 650 से ज्यादा दवा उपलब्ध करायी जाएगी। इसके लिए लगने वाली आवेदन फीस समाप्त कर दी गई है।
आवश्यक दस्तावेज एवं आवश्यक सूचना -
1. व्यक्तिगत को आवेदन करने के लिए आधार कार्ड एवं Pan Card की आवश्यकता होगी।
2. संस्थान, एनजीओ, हॉस्पिटल, चेरिटेबल संस्था को आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों का होना आवश्यक है, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, गठन का प्रमाण, पत्र पंजीयन प्रमाण पत्र।
3. दुकान खोलने के लिए 120 वर्गफुट जगह में दुकान खोलना जरूरी होगा।
4. स्टोर खोलने के लिए आपके पास रिटेल ड्रग बिक्री का लाइसेंस होना बेहद जरूरी होगा।
5. लाइसेंस जन औषधि केंद्र के नाम से होना अनिवार्य होगा।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
AD
जो लोग स्टोर खोलना चाहते हैं वे इस url पर जाकर पूर्ण जानकारी प्राप्त करें।
http://janaushadhi.gov.in/Click Here→ आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए
1. For - Individuals Entrepreneurs/Unemployed Pharmacists/Doctors/Registered Medical Practitoners
- a) Guidelines : Click here.....
- b) Offline Application Form : Click here.....
- c) Online Application Form : Click here.....
2. For - NGO Hospitals/Charitable Institutions/Private Hospitals/Trust/Societies/Self help Group
- a) Guidelines : Click here.....
- b) Offline Application Form : Click here.....
- c) Online Application Form : Click here.....
3. For - State Government Nominated Agencies
- a) Guidelines : Click here.....
- b) Offline Application Form : Click here.....
- c) Online Application Form : Click here.....
4. For - Mobile Jan Aushadhi Medical Store Scheme
- a) Guidelines : Click here.....
Comments
Post a Comment