Nokia 2 Smart Mobile Fhone (नोकिया 2 का नया फोन)

Nokia 2  नया मोबाइल फोन लांच होने वाला है। यह मोबाइल में सभी फंक्शन दिए जा रहे हैं, जो इस मोबाइल को और भी ज्यादा स्मार्ट बनाते हैं।
Nokia 2 Smart Mobile Fhone
nokia 2

नोकिया का नया Nokia 2 Smart Mobile Fhone लांच होने वाला है। इस मोबाइल का बैटरी पिकअप बहुत ही अच्छा है, जो कि लंबे समय तक चलेगा।

नवंबर के महीने में यह मोबाइल बिक्री के लिए बाजार में आ जाएगा। भारत में इस मोबाइल फोन की कीमत 7499 रूपये होगी।

इस फोन की खासियत यह है कि इसमें 4100 एम ए एच की बैटरी क्षमता है।

ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाले Nokia 2 का रिज़ाॅल्यूशन 720 और 1280 पिक्सेल की 5 इंच की HD डिस्प्ले दी जा रही है।

इस मोबाइलफोन को एक और फीचर खास बनाता है, इसमें गूगल असिस्टेंट दिया गया है.यह पहला मौका है जब इस रेट के किसी स्मार्ट फोन में यह फीचर दिया गया है.

यह मोबाइल नवंबर के मध्य में उपलब्ध होगा. सबसे सस्ते डय़ुल सिम स्मार्टफोन Nokia 2 को तीन कलर मे निकाला गया है-
आॅपसन काॅपर ब्लैक,पीवटर ब्लैक और पीवटर वाइट।

Nokia 2 नए फोन में 1.3 गीगा हर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8GB इंटरनल मेमोरी है। जिसे जरुरत के हिसाब से मेमोरी को 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी (कैमरा) के लिए इस मोबाइल फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Nokia 2 Smart Mobile Fhone
noki mobile
Nokia में एलुमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8GB की इंटरनल है, जिसे जरुरत के मुताबिक micro SD के उपयोग द्वारा 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia 2 Mobile 7. 1.1 नूगट पर चलेगा।

हमारे अन्य लेख-

How We Make Money Basic Information(हम पैसे कैसे कमाए बुनियादी जानकारी)




Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल