Best Beauty Tips For Beautiful Skin In Hindi, Effective Home Remedies (सुंदर त्वचा के लिए उपयोगी सौंदर्य टिप्स हिंदी में, असरदार घरेलू नुस्खे)

कैसे आप अपने को खूबसूरत और जवां बनाए रख सकते हैं। आपने कई लोगों के चेहरे या फिर अपने ही चेहरे पर काले धब्बे, मुंहासे देखे होंगे, और समय न रहने के कारण हम इनकी केयर नहीं कर पाते।


आप घरेलू नुस्खो से भी अपनी केयर कर सकते हैं, वह भी बिना पैसे खर्च किये। बस आपको ये छोटे-छोटे उपाय अपनाने होंगे और फिर आप दिख सकते हैं, बहुत ही खूबसूरत और स्मार्ट।

काले धब्बे और मुंहासे के लिए-
चेहरे और त्वचा पर काले धब्बे और मुंहासे को हटाने के लिए आप एक टमाटर काट लें और उस टमाटर को चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर चमक आएगी और दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। AD
झुर्रियां दूर करने के लिए-
आपके चेहरे पर झुर्रिया दिखाई दे रहे हैं तो उसके लिए आपको केले को अच्छी तरह से मसल कर, उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। उसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर चमक आएगी एंव झुर्रिया भी मिट जायेगी।

एक सेव लें, उसका अच्छी तरह से पेस्ट बना लेने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगा लें। ऐसा करने से आपके चेहरे पर चमक आएगी और आपका चेहरा और भी ज्यादा गोरा हो जाएगा। और मुहांसे भी खत्म हो जाएंगे।


गोरी और बेदाग त्वचा के लिये-
आप एक चम्मच खीरे का जूस, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच गुलाबजल लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

आप अपने चेहरे पर ब्लीच करना चाहते हैं तो आप इस उपाय को अपनाएं इन चीजों से आपको फायदा भी मिलेगा और कोई नुकसान भी नहीं होगा। यह आयुर्वेदिक उपाय हैं।

घर पर ब्लीच करने के आसान उपाय-
सबसे पहले आधा चम्मच नींबू का रस लें, एक चम्मच दूध और शहद में संतरे को निचोड़ लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद अपने चेहरे पर लगाए। सूख जाने के बाद ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपका चेहरा खूबसूरत हो जाएगा।


चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए-
आप इस छोटी-सी टिप्स को अपनाकर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकते हैं। आप एक कटोरे में बेसन लें, उसमें थोड़ा सा चावल का आटा मिला लें। फिर चुटकी भर हल्दी नमक अच्छी तरह से मिला लें। इसमें नींबू और थोड़ा सा गुलाब जल मिलायें और अच्छी तरह से पेस्ट बनाये और चेहरे पर लगा लें।

इसके बाद हल्का सा सूख जाए तो धीरे-धीरे सरसों के तेल या जैतून तेल से रगड़कर छुड़ाये। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके चेहरे के अनचाहे बाल हट जाएंगे।
आप चाहें तो इसे सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको उत्तम परिणाम देखने को मिलेंगे।

इन उपायों को अपना कर आप अपने चेहरे की सुंदरता और गोरेपन को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
Related Articles - 

1. Clove oil is considered to be very good for the Skin and health, Let's go for some special tips लौंग का तेल त्वचा और स्वास्थ्य के लिए बेहद अच्छा माना जाता है आइए जाने इसके कुछ खास टिप्स


2. How to Find Healthy Skin,हेल्दी स्किन कैसे पा सकते हैं


3. Use any product on it according to the skin, And know the exact tips for closing the open pore त्वचा के मुताबिक ही उस पर किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग करें, और जाने रोम छिद्र बंद करने के अचूक नुस्खे


4. Tips that will keep you healthy and very beautiful ऐसी टिप्स जो आपको रखेंगी हमेशा स्वस्थ और बेहद खूबसूरत

 

5. Benefits of Dark Chocolate डार्क चॉकलेट के फायदे

AD

Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल