Jio phone best plan in india only 1500/- full Description And Policy (जीओ फोन भारत में सबसे अच्छी योजना केवल 1500/- पूर्ण विवरण)


jio phone के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। क्या आप जानते हैं इसकी विशेषताओं के बारे में इसके क्या-क्या फीचर्स हैं ? कितने का रिचार्ज करना होगा, हर महीने जिओ फ़ोन आपको कैसे मिलेगा इन सभी जानकारियों का निराकरण हम आपके लिए लेकर आए हैं आइए जानते हैं, jio फोन के बारे में पूरी जानकारी।

1 Jio phone रजिस्ट्रेशन -
अगर आप जियो फोन खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको जियो की वेबसाइट पर जाकर कुछ डिटेल डालना होगी, जिससे आप जियो फोन के लिए रजिस्टर कर सकें। जिस से आपको फोन आसानी से मिल सके। नीचे दिए url पर क्लिक कीजिए रजिस्ट्रेशन के लिए - https://www.jio.com/en-in/book-jio-phone

 Jio phone रजिस्ट्रेशन

2 Jio phone मंथली रिचार्ज -
JIO फोन का मंथली रिचार्ज 153/- है, जिसको आपको कराना आवश्यक होगा। 1 साल में मिनिमम 1500/- का रिचार्ज होना ही चाहिए यह जियो की पॉलिसी है, वैसे 153 x 12 = 1836/- होता है जिसका रिचार्ज आपको कराना आवश्यक होगा जियो आपको इतने कम रिचार्ज पर इतनी सारी सुविधाएं दे रहा है।

Jio phone मंथली रिचार्ज

3 Jio phone वापसी के नियम समय से पहले -
A - अगर आप फोन को 1 साल के पूर्व वापस करते हैं तो jio की पॉलिसी के अनुसार, आपको 15 सो रुपए प्लस GST टैक्स पे करना होगा। (जो 15 से रुपए आपने फोन के लिए जमा किए हैं, वह आपको रिफंड नहीं होगा + टैक्स अलग से लगेगा) जरूरत नहीं है।

B - अगर आप जियो फोन को 1 साल से 2 साल के बीच में किसी कारणवश वापस करते हैं, तो jio की पॉलिसी के अनुसार आपको 1000रुपए + जीएसटी टैक्स पे करना होगा। (आपके जमा15 सौ रुपए मै से 1000/- प्लस टैक्स काटा जाएगा)

C - अगर आप जियो फोन को 2 से 3 साल के बीच में वापस करते हैं, तो आपके 500 रुपए प्लस जीएसटी काटा जाएगा। ( आपके जमा पैसे में से 500 रुपए प्लस जीएसटी काटा जाएगा) बाकी के बचे पैसे आपको रिफंड मिल जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप जियो की इस वेबसाइट पर जाएं। www.jio.com

Jio phone वापसी के नियम समय से पहले

4 Jio मोबाइल से TV कनेक्ट करें -
जी हां, JIO मोबाइल से आप कोई भी टीवी ( टेलीविजन) कनेक्ट कर सकते हैं, और आप अपने मनचाहे चैनल देख सकते हैं Jio ने यह सुविधा अपने मोबाइल पर दी है, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर जाएं -

Jio मोबाइल से TV कनेक्ट करें

5 Jio फोन Language सपोर्ट -
Jio फोन 18 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट करता है, जो भी व्यक्ति जिस भाषा का है वह इसमें उपयोग कर सकता है।

Jio फोन Language सपोर्ट

6 आवाज नियंत्रण Jio फोन -
जी हां मोबाइल में एक विशेष सुविधा है जिससे आप बोलकर मोबाइल का कोई भी एप्प या कांटेक्ट नंबर कॉलिंग कुछ भी बोल कर कर सकते हैं। आपकी एक आवाज पर फोन चलेगा, यह विशेष फीचर jio फोन ने दिया है।
 6 आवाज नियंत्रण Jio फोन

For more information, watch the video Technical Guruji

7 Jio फोन 153/- में क्या-क्या मिलेगा -
निशुल्क कॉल और असीमित डेटा वाले Jio फोन का उपयोग करने की पूरी लागत सिर्फ 153 रुपये प्रति माह होगी। इस ऑफ़र के तहत, उपयोगकर्ताओं को आधे जीबी मिलेगा, जिसका अर्थ है, प्रति दिन 0.5 जीबी डाटा। एफयूपी समाप्त होने के बाद, गति 128kbps तक आ जाएगी। इसके अतिरिक्त, यदि राशि एक समय में भुगतान करने के लिए अधिक लगती है, तो 54 रुपये के एक साप्ताहिक पैकेज और 24 रुपये के दो दिन की योजना के विकल्प हैं, जो प्रति दिन समान मात्रा में डेटा प्रदान करते हैं। इसके अलावा, अगर आप घर में जीओ ऐप्स से अपने टीवी स्क्रीन पर वीडियो सामग्री स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो यह पैकेज पर्याप्त नहीं होगा अंबानी ने सुझाव दिया है कि सभी ऐसे उपयोगकर्ता जियो धन धन धन योजना को 309 रुपये प्रति महीने का लाभ उठा सकते हैं।(मतलब आपको जिओ धना धन योजना को लेना होगा जिससे आप TV स्क्रीन पर वीडियो देख सकें क्योंकि स्ट्रीमिंग में ज्यादा डाटा यूज़ होता है जिसके लिए आपको 309 का रिचार्ज कराना होगा।)
For more information, watch the video Technical Guruji


अगर आप और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो जिओ की वेबसाइट पर जाइए -

हमारे अन्य लेख -
Dharma

Comments

Popular posts from this blog

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल

Top 20+ Tech YouTube Channel of India, Hindi me (भारत के टॉप 20+ टेक यूट्यूब चैनल, हिंदी में)

Karma Our Bhagya In Dono Mein Kaun Shresth Hai is Baat ki Duvidha Ko Dur Karti Hai Bhagavad Gita | कर्म और भाग्य इन दोनों में कौन श्रेष्ठ है इस बात के दुविधा को दूर करती है भगवत गीता|