Ganesh Chaturthi Me in10 tips ko Shamil Kare aap ko milegi safalta. गणेश चतुर्थी में अगर आप इन सभी 10 टिप्स को करेंगे शामिल तो आपको हर काम में मिलेगी सफलता !

घुमी सूंड वाले गणेशजी बहुत ही ज्यादा शुभदाई और लाभकारी हैबुधवार को गणेश जी का दिन होता है इसलिए हमें इस दिन इनका व्रत पूजन और हवन करना चाहिए।


सिद्धिविनायक सदैव कार्य को सिद्ध करने वाले होते हैं। गणेश जी की प्रतिमा को मुख्य द्वार पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार क्रिस्टल के लक्ष्मी गणेश जी रखना बेहद ही शुभ माना जाता है।

गणेश चतुर्थी में अगर आप इन सभी टिप्स को करेंगे शामिल तो आपको हर काम में निश्चित तौर पर मिलेगी सफलता -  

1. शत्रु को परास्त करने के लिए और ऐश्वर्य पाने के लिए हमें बायीं ओर मुड़ी सूंड़ वाले गणेश जी को घर में स्थापित करना चाहिए। ऐश्वर्य पाने के लिए हमें बायीं ओर मुड़े हुए गणपति जी को घर में स्थापित करना चाहिए।


2. सफेद गणेश जी की मूर्ति को घर में स्थापित करने से, गणपति जी शांति और खुशहाली का प्रदान करते हैं।


Ganesh Chaturthi Me in10 tips ko Shamil Kare
ganesh ji


3. कहते हैं पॉजिटिव एनर्जी को घर में लाने के लिए और वास्तुशास्त्र के दोषों को दूर करने के लिए हमें क्रिस्टल के गणेश जी और लक्ष्मी जी की प्रतिमा घर में स्थापित करनी चाहिए।


4. गणपति जी को घर में स्थापित करना चाहिए। दाए ओर मुड़ी हुई सूंड वाले गणेश जी को घर में स्थापित करने से घर में खुशहाली आती है।


5. शास्त्रों में गणेश जी की सूंड की दिशा का भी अलग-अलग महत्व बताया गया है। कहते हैं दाईं सूंड वाले गणेश जी सुख और समृद्धि लाते हैं और बांयी सूंड़ वाले गणेश जी शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में और ऐश्वर्य प्राप्त करने में बहुत ही लाभकारी होते हैं।


गणपति जी का प्रत्येक अंग हमें एक सीख देता है। हमें अपने जीवन में इन से सीख लेनी चाहिए कि हमें जीवन को किस तरह से जीना है और किस तरह से अपने आप को श्रेष्ठ बनाना है।
Ganesh Chaturthi Me in10 tips ko Shamil Kare
ganesh pujan



6. गणपति जी रिद्धि सिद्धि और शुभ लाभ के दाता हैं। वह सदैव हमारा मंगल करते हैं, उनके आशीर्वाद से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।


7. अपने जीवन में समय समय पर भगवान की पूजा आराधना करनी चाहिए इससे हमारे जीवन में आने वाली कठिनाइयां समाप्त हो जाती हैं और हम अपने जीवन को खुशहाली के साथ व्यतीत करते हैं।

8. कहते हैं गणेश जी को मुख्य द्वार पर लगाने से वास्तु शास्त्र अच्छा होता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी प्रवेश करती है। नेगेटिविटी से बचने के लिए हमें घर में क्रिस्टल के गणेश जी को स्थापित करना चाहिए और साथ ही साथ क्रिस्टल की लक्ष्मी जी को भी स्थापित करना चाहिए।

9. कहते हैं गणेश जी की प्रतिमा को लक्ष्मी जी के साथ लगाने से हमारे हमारे धन संपत्ति में वृद्धि होती है। साथ ही साथ हमें मेहनत करना भी बेहद जरूरी है क्योंकि कर्म ही हमारी पूजा है और धर्म ही हमारा कर्तव्य।
Ganesh Chaturthi Me in10 tips ko Shamil Kare
learn from ganpati

10. इन दोनों को साथ लेकर चलने से व्यक्ति जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है। अपने जीवन में सफल होने के लिए और आगे बढ़ने के लिए मेहनत के साथ-साथ,समय समय पर हमें भगवान के मंत्रों का जप करना चाहिए, पूजा आराधना करनी चाहिए।

कहते हैं इससे दुख क्लेश हट जाते हैं, और हम खुशी-खुशी अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। हमारे परिवार में शांति रहती है और कलह क्लेश नहीं रहता।

हमें निर्मित करने वाले परमात्मा ही है इसलिए हमें परमात्मा को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें हर पल, हर दिन उन्हें याद करना चाहिए और उनका धन्यवाद करना चाहिए कि उन्होंने हमें मानव जीवन दिया।

यह बातें आपके जीवन में आपको बहुत ही खुशहाली और सफलता प्रदान करते है।

Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल