Let's know 21 benefits of Basil आइए जानते है तुलसी के 21 फायदे

हमारे भारत में तुलसी को बहुत ही पवित्र माना गया है आइए जानते है इसके 21 फायदे
तुलसी का पौधा भारत के हर एक क्षेत्र में,हर एक कोने में पाया जाता है।
Let's know 21 benefits of Basil
tulsi plant


तुलसी के 21 फायदे -


1. तुलसी के बीज का चूर्ण बनाकर उसमें दही मिलाकर खाने से खूनी बवासीर में आराम मिलता है।


2. तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख दें और उस में तुलसी का पत्ता डाल दें, इस जल का इस्तेमाल करने से कई तरह की बीमारियों से राहत मिलती है। और यह पेट साफ करने में भी सहायक है।


3. तुलसी के पत्ते के सेवन से कई बीमारियों से बचा जा सकता है।


4. तुलसी के पत्ते का रस निकालकर उसमें शहद मिलाकर पीने से चक्कर आना बंद हो जाता है।


5. अगर कानों में किसी प्रकार का दर्द हो तो तुलसी का रस निकाल करके उसको कान में डालने से आराम मिलता है।


6. फोड़े-फुंसियां होने पर तुलसी के अर्क का इस्तेमाल करना चाहिए थोड़े समय में ही फोड़े-फुंसियां समाप्त हो जाते हैं।


7. तुलसी का प्रयोग बहुत सारी दवाइयों में किया जाता है। AD


8. दाग-धब्बे में भी तुलसी के रस का उपयोग किया जाता है।


9. तुलसी की पत्तियों का उपयोग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।


10.यदि किसी को बुखार हो तो तुलसी का काढ़ा बनाकर उसका इस्तेमाल करने से बुखार ठीक हो जाता है।


11.तुलसी की पत्तियों का सेवन से याददाश्त तेज होती है।


12. जो व्यक्ति स्मोकिंग कई दिनों से कर रहा हो और उसे कुछ तरह के शारीरिक नुकसान अगर दिखाई पड़ रहे हैं, तो तुलसी के पत्तों को चबाकर खाने से हमारे शरीर को जो नुकसान पहुंचते हैं। वह धीरे-धीरे ठीक हो जाते हैं।


13. तुलसी के पत्तों के सेवन से खून साफ होता है।


14. त्वचा और बालों के लिए यह बहुत ही लाभकारी है।


15. तुलसी के पत्तों के सेवन से डायबिटीज कंट्रोल होती है और यह ब्लड में शुगर के लेवल को भी कम करता है।


16. तुलसी के सेवन से तनाव दूर होता है।


17. पथरी की समस्या होने पर भी तुलसी के पत्तों के रस का सेवन किया जाता है।


18. जिसकी मुहांसे हो गए हो उसको तुलसी के पत्तों को मसलकर त्वचा पर लगाना चाहिए धीरे-धीरे मुहांसे ठीक हो जाते हैं।


19. तुलसी पाउडर को नारियल तेल में अच्छी तरह से मिलाकर लगाने से बाल झड़ना कम हो जाते हैं।


20. यदि किसी को सिर दर्द हो और अगर वह तुलसी के पत्तों का उपयोग करें तो  सिरदर्द होना रूक हो जाता है।


21. अगर किसी को उल्टी जैसा लग रहा हो तो तुलसी के पत्ते के रस में इलायची मिलाकर पीने से तुरंत लाभ मिलता है।


Let's know 21 benefits of Basil
basil plant
              
घर-घर में लोग इस पौधे की पूजा करते हैं। कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है वह वंश हमेशा फूली-फली रहती है।
तुलसी के पौधे में सर्प देवता निवास करते हैं। जो हमें कई तरह की परेशानियों से बचाते हैं। यह कई तरह की व्याधियों से हमारी रक्षा करती है। तुलसी को एकादशी के दिन पूजा भी जाता है। एकादशी के दिन अगर तुलसी जी की पूजा की जाए तो हजारों जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं।


वैसे तो एकादशी के दिन विष्णु जी का पूजन किया जाता है। लेकिन कहा जाता है कि विष्णु जी को तुलसी जी अति प्रिय थी इसलिए विष्णु जी की पूजा के साथ-साथ तुलसी जी की पूजा भी की जाती है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है। एकादशी के दिन तुलसी की पूजा करना शुभ माना जाता है यह पापों से मुक्ति देने वाला होता है। AD


यह एक आयुर्वेदिक औषधि है। जिसका प्रयोग विभिन्न तरह की बीमारियों में किया जाता है। तुलसी के हर एक अंग का अपना-अपना महत्व है। तुलसी दो तरह की होती है एक काली तुलसी और एक हरी तुलसी। काली तुलसी को श्यामा तुलसी भी कहा जाता है। तो आज हमने तुलसी के विभिन्न प्रकार के फायदे के बारे में जाना, फ्रेंड्स मैं आपको ऐसे ही और भी अच्छे-अच्छे टिप्स बताता रहूंगा।


फ्रेंडस मैं आपसे एक बात और कहना चाहूंगा कि अगर आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी हो या कोई बीमारी हो तो आप सबसे पहले चिकित्सक से सलाह ले, कि आपको क्या बीमारी है और किस तरह की परेशानी है उसके अनुसार ही कोई भी उपचार करें।

हमारे अन्य लेख -

रिश्ते को निभाने के कुछ स्पेशल फार्मूले Some special formulas to follow the relationship





Comments

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल