Can you believe that red book gets rid of problems( क्या आप लाल किताब पर विश्वास करते हैं ?)

क्या आप लाल किताब पर विश्वास करते हैं?

क्या आपने लाल किताब के बारे में सुना है, अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना है। तो मैं आपको यह बताना चाहता हूं,कि जो लोग ज्योतिष में विश्वास करते हैं, वे लाल किताब को बहुत महत्व देते हैं। यह किताब पूरी दुनिया में उपलब्ध है। इसमें हर तरह की समस्याओं के समाधान उपलब्ध है। AD

लाल किताब में कई प्रकार के उपचार होते हैं। और ये समाधान बहुत सरल होते हैं। लाल किताब में कई प्रकार के टोने-टोटके लिखे गए हैं,हालांकि मैं इन बातों पर विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग इसमें क्यों रुचि रखते हैं। इसलिए मैं यह कहना चाहूंगा कि यदि आप इन सब बातों में भी विश्वास करते हैं। तो मैं आपको ये बता दूं कि हमें ईश्वर पर विश्वास करना चाहिए और स्वयं पर भी विश्वास करना चाहिए। इससे कुछ चीजें खुद ही आसान हो जाएगी।
           
लाल किताब में, ऐसी विधियों का उल्लेख है जो पढ़ने में अलग लगती हैं। लाल किताब में लिखी बातों को करने के क्या फायदे जब हमारे कर्म ही अच्छे नहीं हैं। तो इसका फल भी हमारे लिए अच्छा नही होगा। और अगर हम अच्छे कर्म कर रहे हैं तो इसका फल भी हमारे लिए अच्छा ही होगा।
            
ज्योतिषी और पंडितों का मानना है, कि लाल किताब में लिखी गई बातें सभी परेशानियों को हल कर देती हैं, और हमारी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करती हैं। यह किस हद तक सही है और किस हद तक गलत है,कि यह मैं नहीं जानता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जब तक हम मेहनत नहीं करेंगे, जब तक हम अपनी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे । तब तक ऐसी कौन सी विधि है, ऐसी कौन सी तकनीक है कि बिना कुछ किए हम सब कुछ प्राप्त कर सके। और अपनी समस्याओं का हल भी ढूंढ ले, यह मुमकिन नहीं है बिना हमारे कोशिशों के हम कुछ नहीं कर सकते ,जब तक हम कोशिश नहीं करते तब तक हम कुछ नहीं कर सकते।
red book gets rid of problems
trust
                
हमें भगवान पर यकीन रखना चाहिए, ना की किसी टोने-टोटके पर, वैसे तो लाल किताब में कई समस्याओं के समाधान लिखे गए हैं। और कई लोग इसे इस्तेमाल में भी लाते होंगे, लेकिन मेरा मानना यह है कि जब तक हम इन बातों का खुद ही प्रेक्टिकल नहीं कर लेते, तब तक हम इन बातों पर यकीन नहीं कर सकते हैं।
          
लाल किताब में लिखी बातों से मुझे ऐसा लगता है कि हमें अपने जीवन में कुछ करना चाहिए या नहीं, हम परेशानियों में रहते हैं तो सोचते हैं कि हम किसी भी ज्योतिष विद्या का सहारा लेकर देख ले, शायद इससे हमारा कोई समाधान निकल आए है, और सब कुछ ठीक हो जाए। पर क्या यह सही है क्या हमें खुद से मेहनत नहीं करनी चाहिए और समस्याओं का समाधान नहीं ढूंढना चाहिए। इनको करने से ही हमें सब कुछ प्राप्त हो जाएगा, तो फिर हम मेहनत क्यों करें। बिना मेहनत की हमें सब मिल जाएगा।

1-हम इतनी भागदौड़ क्यों कर रहे हैं?

2-क्या हम इसमें लिखी बातों को अपना कर अपनी किस्मत को बदल सकते हैं?

3-क्या हम इसमें लिखी बातों को अपनाकर बहुत अमीर बन सकते हैं?

4-क्या हमारा भविष्य इस पर ही निर्धारित होता है?
               
हम किसी पर भी निर्भर होकर नहीं रह सकते हैं, हमें यह समझना होगा कि हमारी मेहनत ही और हमारा ईश्वर पर विश्वास ही ,हमें आगे बढ़ाता है। और सफलता की ओर ले जाता है। और हमारी समस्याओं का समाधान भी हमारे सोचने समझने की क्षमता और भगवान की आराधना करने पर निऱभर है।
 
red book gets rid of problems
india skk
              

मैं यह नहीं कहता हूं कि आप अपनी जिंदगी में इसको इस्तेमाल ना करें, लेकिन हमें इस पर निर्भर नहीं रहना है। इसको अपनी जरूरत ना बनाए। जरूरत अनुसार हमें हर एक कार्य को करना चाहिए। लेकिन उस कार्य को करने का ढंग अलग होना चाहिए। मतलब हमें किसी भी कार्य को कुशलता पूर्वक करना चाहिए। हमें किसी चीज पर निर्भर होकर कभी नहीं रहना चाहिए । हमें अपने आपसे भी मेहनत करनी चाहिए। और कोशिश करना चाहिए कि हम समस्याओं का निवारण कर सकें। AD
हम अपने भविष्य को निर्धारित नहीं कर सकते हैं । लेकिन हां, हम अपनी अच्छी मेहनत से और अब अच्छी कोशिशों से अपने भविष्य को सवांर सकते हैं। और अपनी जिंदगी को अच्छा बना सकते हैं। और अपने आप को और दूसरों को भी जीने की राह दिखा सकते हैं। कि हम एक सही फैसला ले रहे हैं, और एक सही दिशा में जा रहे है। यह अपनी जिंदगी में (भविष्य) में हमेशा काम आएगा, और हम दूसरों को भी कुछ अच्छा सिखा पाएंगे।
          

Comments

Popular posts from this blog

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल

Top 20+ Tech YouTube Channel of India, Hindi me (भारत के टॉप 20+ टेक यूट्यूब चैनल, हिंदी में)

Karma Our Bhagya In Dono Mein Kaun Shresth Hai is Baat ki Duvidha Ko Dur Karti Hai Bhagavad Gita | कर्म और भाग्य इन दोनों में कौन श्रेष्ठ है इस बात के दुविधा को दूर करती है भगवत गीता|