How We Make Money Basic Information Motivation (हम पैसे कैसे कमाए बुनियादी जानकारी भाग 2 )

How We Make Money Basic Information Motivation हम उन व्यक्तियों के बारे में बात कर रहे हैं जो किसी कारणवश अपनी Studies पूरी नहीं कर पाए या पढ़ नहीं पाए पर उनमें Experience और Knowledge अधिक है पर Educated ना होने के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं उन व्यक्तियों को ऐसे व्यक्तियों की Help लेना चाहिए जो Educated हैं और उनकी मदद करने को तैयार हैं, उनको ऐसे व्यक्तियों की खोज करना चाहिए जो उनकी मदद कर सके।

Education प्राप्त करने की कोई Age नहीं होती आप किसी भी उम्र में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और वैसे भी आज के समय में Educated होना बहुत जरूरी है आप Education अभी भी प्राप्त कर सकते हैं समय को जाया मत जाने दे।

How We Make Money Basic Information, Motivation,study
Studies

हम आप को यह बताते हैं कि आप Internet की दुनिया में पैसे कैसे कमा सकते हैं-

1. दुनिया में तीन तरह के व्यक्ति होते हैं अगर आपने Part One नहीं पड़ा तो जरूर पढ़ें How We Make Money Basic Information Part-1

2.आपको ऐसे व्यक्ति को ढूंढना होगा जो आपकी Help कर सके।

3.अपने हुनर का Video बनाकर (YouTube) पर डाल सकते हैं।

4.अगर आप लिख नहीं सकते तो बोल तो सकते हैं (Google) ने ऐसी Facilities दी हुई हैं
जिससे आप अपने Experience को बोलकर लिख सकते हैं। जैसे Google DOCS

5.आप अपने सभी Experience को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं उन्हें बता सकते हैं।

6.अगर आप Artist हैं, आप Toys का निर्माण करते हैं, आप Statue का निर्माण करते हैं, आप Carpenter हैं, आप Electrician है या आपके पास और भी बहुत सारे विशेष हुनर है।

7.आपके बोलने बताने का तरीका बहुत अच्छा है जिसको सुनकर लोगों पर special असर पड़ता है उनको अच्छा लगता है तब भी आप Internet पर money(रुपया) कमा सकते हैं।


Help each other for the height of success
Help each other for the height of success

8
.आप बहुत अच्छी Painting करते हैं तब भी आप internet पर पैसे कमा सकते हैं आप अपनी Painting को बेचकर।

ऐसे बहुत सारे हुनर है जो person के अंदर होते हैं आपके अंदर जो भी हुनर है उसको दुनिया को दिखाना है Video बना सकते हैं उसको आप Google Translate पर बोलकर लिख सकते हैं और National, International लेवल तक अपने हुनर को पहुंचा सकते हैं। आप जो भी करना चाहते हैं उसको अच्छे से समझ लो ,या फिर experience वाले व्यक्ति से मिलकर उसके बारे में समझ ले फिर Internet पर कार्य शुरू करें।

आप Google पर भी समझ सकते हैं वह भी सारी जानकारी आपको हिंदी में Google पर मिल जाएगी, YouTube अकाउंट कैसे बनाते हैं, Adsense से कैसे जुड़ते हैं, Blogger कैसे बनाते हैं, और लिखते कैसे हैं और उसको ऐडसेंस से कैसे जोड़ते हैं, आपको उन websites के नाम भी मिल जाएंगे जिन पर आप working करके money earn कर सकते हैं।
How We Make Money Basic Information Motivation,Google search
Google search
ऐसी बहुत सारी websites हैं जिन पर आप Work कर सकते हैं आपको इन सब की Education ग्रहण करनी होगी तभी आप अपने हुनर को पूरी world तक पहुंचा सकते हैं। आप Internet से बहुत सारे money Earning कर सकते हैं new content बहुत अच्छा होना चाहिए लोगों को पसंद आना चाहिए। आपको डरना नहीं है सारी दुनिया को बताना है जो आपके अंदर हुनर है।

अपने हुनर को world के सामने तभी ला सकते हैं जब आपके अंदर Confidence हो। जो व्यक्ति तरक्की कर रहा है और समाज में सबसे ऊपर है वह Special नहीं है उसकी thinking Special है उसके Work करने का तरीका Special है। आपको भी स्पेशल बनना है आप भी कर सकते हैं क्योंकि वह भी इंसान हैं और आप भी इंसान हैं जब वो कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता और हमें कभी हारना नहीं है बल्कि जीतना है। अपने कार्य से love करो वैसे ही जैसे Mother father अपने child से करते हैं आप Advancement जरूर करोगे, आप बहुत Earn money और name कमाओगे।

Comments

  1. acha btya aapne sir isme thank u helpful jankari hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आपका सराहना करने के लिए।

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Ganesh Chaturthi Ka Mahatva Shubh Muhurat

Ganesh katha Special Ganesh ji ka Gajanan Naam kyu Pada

Top 10+ Motivational YouTube Channel Of India. Hindi Me Most Popular मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल